#Government Industrial Training Institute, Kharkhoda
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में अत्याधुनिक तकनीकी सभी मशीने उपलब्ध
खरखौदा (सोनीपत), 24 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में चल रहे विभिन्न व्यवसायों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए 27 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आईटीआई खरखौदा के प्रधानाचार्य संदीप अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई खरखौदा में विभिन्न व्यवसायों में पर आवेदन कर सकते है।
किस व्यवसाय में कितने सीटे
एसएसए अग्रेजी सीट-24,
ड्रैस मैकिंग -20,
प्लम्बर - 24,
फिटर-20
इलैक्टों निक्स मैकेनिक -24
रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर-24
ड्राफ्टमैन मैकेनिक-20
ड्राफ्टमैन सिविल-24
पेंटर जनरल-20
वेल्डर -40
कारपेंटर-24
कार पेंटर24
डीजल मैकेनिक -48
कम्प्यूटर आपरेटर -48
वायरमैन -20
पेंटर -20
ड्राफ्ट मैकेनिक - 20
बेल्डर -40
उन्होंने बताया कि 3 जुलाई को प्रथम राउंड की काउंसलिंग होगी और 3 से 5 व 7 जुलाई को दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद 3 से 8 जुलाई को फीस जमा होगी और सीट आवंटन होगी। 9 जुलाई को दूसरे राउंड के रिक्त स्थान पोर्टल पर डिस्पले होंगे। 9 व 10 जुलाई को विकल्पों में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा। इसके पश्चात 11 जुलाई को दूसरे राउंड की मेरिट सीट आवंटित की जाएंगी। इसके बाद 11 व 12 तथा 14 जुलाई को दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 11 से 15 जुलाई तक फीस जमा होगी।
उन्होंने बताया कि तीसरे राउंड के दौरान 16 जुलाई को रिक्त स्थान पोर्टल पर डिस्पले होंगे। 16 व 19 जुलाई तक विकल्पों में संशोधन के लिए पोर्टल खोला जाएगा इसके पश्चात 22 जुलाई को तीसरंे राउंड की मेरिट सीट आवंटित की जाएंगी। इसके बाद 22 से 26 जुलाई को दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। 22 से 27 जुलाई तक फीस जमा होगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक तकनीकी सभी मशीने उपलब्ध है तथा संस्थान का विभिन्न उद्योगों के साथ तीन से छहः महीने प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों में भेजा जाता है। जिसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को मानदेय भी दिया जाता है, साथ ही संस्थान की पूरी टीम प्रशिक्षणार्थियों को उच्चकोटी का रोजगार मुखी प्रशिक्षण देने के लिए तत्पर है।
दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज
उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए व्यक्तिगत मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी, फैमिली आईडी, आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज (10वीं, 12वीं), जाति प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, गैप इयर सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पास बुक, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, नवीनतम फोटो होना अनिवार्य है।
Comments