BJP's 'Sankalp Siddhi' journey program will run from 5 June to 15 August: Satish Poonia
पार्टी के 11 वर्षों के सुशासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने का लक्ष्य
-विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से होगी यात्रा की शुरुआत
सोनीपत, 04 जून।
भाजपा के हरियाणा प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया ने कहा कि पार्टी की 11 वर्षों के सुशासन की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए 5 जून से 15 अगस्त तक ‘संकल्प सिद्धि सफर’ चलाया जाएगा। वह सेक्टर-18 में पार्टी के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि इस अभियान की शुरुआत 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से होगी, जिसमें हर बूथ पर पौधरोपण के साथ सुशासन की यात्रा को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि 8 जून को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शक्ति केंद्र स्तर पर ‘संकल्प सिद्ध सभाएं’ आरंभ करेंगे। इन आयोजनों के माध्यम से पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को नागरिकों तक पहुंचाने का उद्देश्य रखा गया है।
21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, प्रदेश में योग से संबंधित कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय स्तर की सहभागिता के साथ आयोजित किए जाएंगे।
23 जून, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिनका उद्देश्य उनके विचारों को जनमानस तक पहुंचाना होगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली ने कार्यकर्ताओं से 5 जून को ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने का आह्वान किया। उन्होंने सोनीपत संसदीय क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित कार्यशाला में सुशासन की उपलब्धियों को साझा किया और पार्टी की विचारधारा को आमजन तक पहुंचाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
प्रदेश अध्यक्ष ने हर महीने के अंतिम रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम को ‘नवाचार दिवस’ के रूप में मनाने, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और सशक्त करने, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना, तथा 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान भारत योजना में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया।
कार्यक्रम में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नगर, विधायक पवन खरखोदा, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, गोहाना जिलाध्यक्ष विजेंद्र मलिक, जींद जिलाध्यक्ष तेजिंदर ढुल, पूर्व जिलाध्यक्ष जसवीर दोदवा, मेयर राजीव जैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Comments