Top Stories
  1. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  2. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा
  3. "स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हमारे गांवों की आत्मा को साफ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम सुभाष चंद्र"
  4. प्रदेश के विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की महत्वपूर्ण बैठक
  5. नगर निगम मेयर राजीव जैन ने महलाना रोड सिथत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
  6. जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 27 जून को होगी
  7. सुशील सारवान ने संभाला सोनीपत उपायुक्त का पद, प्राथमिकताओं पर की समन्वय बैठक
  8. दी अम्बेडकर एजुकेशनल सोसायटी की आम सभा की बैठक सम्पन्न, सत्यवान भाटिया ने की अध्यक्षता
  9. गुरुद्वारा गुरु कलगीधर सिंह सभा सोनीपत की नई कार्यकारिणी निर्विरोध गठित, सरदार मंजीत सिंह पुनः बने प्रधान
  10. नई शिक्षा नीति-2020 से होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास: सुधीर जैन

तराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों हेतू किया गया योग प्रोटोकॅाल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन


बहालगढ़ स्थित सीआरपीएफ कैंप में किया गया आयोजन, विभिन्न आसनों के बताए लाभ

सोनीपत, 07 जून(kuldeep ranga) 

 11वीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में महानिदेशक आयुष हरियाणा आईएएस संजीव वर्मा एवं उपायुक्त डाॅ. मनोज कुमार के कुशल नेतृत्व एवं हरियाणा योग आयोग की तरफ से डाॅ. मदन मानव व प्रियंका की देखरेख में जिला सोनीपत के बहालगढ़ स्थित ग्रुप कैंप सीआरपीएफ खेवडा में आयुष विभाग के द्वारा योग प्रोटोकॉल शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण शिविर में एमडी शुगर मील सोनीपत अमित खोखर व सीआरपीएफ डीआईजी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करी।

एमडी शुगर मील अमित खोखर ने बताया कि योग दिवस को हमें पर्व के रूप में मनाना चाहिए। हर रोज योग करने से हमारे अंदर मानसिक व शारीरीक क्षमता का विस्तार होता है। योग हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभदायक है।

डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह ने बताया कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाला एक प्राचीन भारतीय अभ्यास है। योग मन और शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करने और स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। उन्होंने हरियाणा योग आयोग एवं आयुष विभाग सोनीपत द्वारा लगातार 3 वर्षों से केंद्र को योग से जोड़ने एवं कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु धन्यवाद ज्ञापन सौंपा।

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डाॅ. राम अवतार सिंह ने बताया कि योग प्रोटोकाॅल प्रशिक्षण शिविर में योग का महत्व बताया गया एवं विभिन्न आसन जैसे सूक्ष्म व्यायाम, ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन इत्यादि का अभ्यास करवाया गया एवं इनके लाभ के बारे में बताया गया।
हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सोनीपत टीम की योगासन खिलाड़ी सृष्टि द्वारा योगासन की अद्भुत प्रस्तुति दी गई।  जिसकी प्रशंसा करते हुए डीआईजी सीआरपीएफ ने अपने केंद्र में उनके द्वारा योगासन सिखाए जाने हेतु रुचि प्रकट की।

 इस अवसर पर आयुष विभाग सोनीपत की डॉ पूनम नैन, योग सहायक सरिता, पुष्पा, उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन एवं आमजन की भागीदारी हेतू आप सभी 9501131800 पर मिस्ड कॉल कर रजिस्ट्रेशन कर सकते है।

अन्य स्थानों पर भी किया गया योग शिवरों का आयोजन
इसके अतिरिक्त अन्य संस्थान जैसे भारतीय योग स्वाभिमान ट्रस्ट, पतंजलि योग संस्थान, भारतीय योग संस्थान, महायोग संस्थान, जीवीएम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत, राजकीय कन्या स्कूल सोनीपत द्वारा भी कार्यक्रम करवाए गए। इन कार्यक्रमों में 2324 ने हिस्सा लिया व 200 पौधारोपण किए गए।

Comments

Leave Comments