Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को तीन दिवसीय

 

प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण (फर्स्ट एड) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के महानिदेशक के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु प्राथमिक उपचार की तकनीकों से अवगत कराना है। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें हरियाणा राज्य के पाँच जिलों को चयनित किया गया है। इस योजना में सोनीपत जिले का चयन होना जिले के लिए गर्व का विषय है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नेशनल मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता धूल द्वारा किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन्स का इतिहास, प्राथमिक उपचार के सिद्धांत, सीपीआर, रिकवरी पोजीशन, चोकिंग की स्थिति में अपनाई जाने वाली तकनीकें, बेहोशी एवं हृदयाघात की स्थिति में दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्साएं, तथा अन्य जीवन रक्षक उपायों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी दी गई, जिसमें यह सिखाया गया कि हृदय व श्वसन रुकने की स्थिति में सीपीआर द्वारा जीवन कैसे बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा, “इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि उन्हें समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करते हैं। यह संस्थान और जिले दोनों के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्रों को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।”

प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी फर्स्ट एड मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे और समाज में प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु अभियान चलाएंगे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार, एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, वर्ग अनुदेशक श्री सुरेश कुमार, श्रीमती सीमा देवी, श्री मंजीत सिंह, श्री दीपक कुमार, श्री करतार सिंह, श्रीमती ज्योति, श्रीमती कीर्ति, श्रीमती मीनू, श्रीमती मीना सहित संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave Comments