Top Stories
  1. सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला द्वारा 34वां नेत्र चिकित्सा कैंप, 120 मरीजों की जांच, 9 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
  2. राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए बढायी गई आवेदन की अंतिम तिथि
  3. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  4. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  5. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  6. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  7. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  8. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  9. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  10. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सोनीपत में दिनांक 16 अप्रैल 2025 को तीन दिवसीय

 

प्राथमिक उपचार प्रशिक्षण (फर्स्ट एड) कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग, हरियाणा के महानिदेशक के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु प्राथमिक उपचार की तकनीकों से अवगत कराना है। यह एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसमें हरियाणा राज्य के पाँच जिलों को चयनित किया गया है। इस योजना में सोनीपत जिले का चयन होना जिले के लिए गर्व का विषय है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नेशनल मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुनीता धूल द्वारा किया जा रहा है। तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र में एनसीसी कैडेट्स, छात्र-छात्राओं तथा स्टाफ सदस्यों को रेड क्रॉस एवं सेंट जॉन्स का इतिहास, प्राथमिक उपचार के सिद्धांत, सीपीआर, रिकवरी पोजीशन, चोकिंग की स्थिति में अपनाई जाने वाली तकनीकें, बेहोशी एवं हृदयाघात की स्थिति में दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्साएं, तथा अन्य जीवन रक्षक उपायों की विस्तृत जानकारी दी जा रही है।

प्रशिक्षण के पहले दिन प्रतिभागियों को डेमोंस्ट्रेशन के माध्यम से व्यावहारिक जानकारी दी गई, जिसमें यह सिखाया गया कि हृदय व श्वसन रुकने की स्थिति में सीपीआर द्वारा जीवन कैसे बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा, “इस प्रकार के प्रशिक्षण न केवल युवाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं, बल्कि उन्हें समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में भी तैयार करते हैं। यह संस्थान और जिले दोनों के लिए गर्व की बात है कि हमारे छात्रों को यह सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।”

प्रशिक्षण के उपरांत सभी प्रतिभागी फर्स्ट एड मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे और समाज में प्राथमिक उपचार के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु अभियान चलाएंगे।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री अनिल कुमार, एनसीसी अधिकारी मेजर संजय श्योराण, वर्ग अनुदेशक श्री सुरेश कुमार, श्रीमती सीमा देवी, श्री मंजीत सिंह, श्री दीपक कुमार, श्री करतार सिंह, श्रीमती ज्योति, श्रीमती कीर्ति, श्रीमती मीनू, श्रीमती मीना सहित संस्थान के सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Comments

Leave Comments