Last date of application extended for admission in Government Polytechnic Institute##dcsonipat#sonipat#Government Polytechnic Institute#application extended for admission in Government Polytechnic Institute
राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत के प्रिंसिपल अनिल सहरावत ने बताया की संस्थान में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 3 जुलाई कर दी गई है। आवेदक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सोनीपत में 8 कोर्स में 630 सीटें है। उन्होंने बताया की संस्थान के द्वारा आवेदन क फार्म के साथ सत्यापन का कार्य भी शुरू हो गया है। अब तक डिप्लोमा इंजीनियरिंग में 580 व लेटरल एंट्री स्कीम में दाखिले के लिए 180 आवेदन हो चुके है।
प्रिंसिपल ने बताया कि डिप्लोमा इंजीनियरिंग की मेरिट लिस्ट 8 जुलाई व लेटरल एंट्री स्कीम की मेरिट लिस्ट 4 जुलाई को जारी होगी। आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के लिए 1000 रूपये पंजीकरण शुल्क (गैर वापसी) व अन्य वर्ग एवं महिलाओं के लिए 700 रूपये है।
Comments