मंदिर में गूंजे माता के जयकारे
सोनीपत, 24सितम्बर (dainik jagruk)(कुलदीप रंगा)
श्री चण्डी माँ महाकाली सिद्धपीठ में, माँ चन्द्रघण्टा का पूजन सम्पन्न
तीसरे नवरात्र पर श्री चण्डी माँ महाकाली प्राचीन मन्दिर सिद्धपीठ (पंजी.) में माँ चन्द्रघण्टा की पूजा-अर्चना भव्य रूप से सम्पन्न हुई। प्रातःकाल से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और आरती के समय मंदिर प्रांगण घंटों-घड़ियालों व जयकारों से गूंज उठा। आकर्षक सजावट और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्तिमय वातावरण को और अधिक प्रखर बना दिया। प्रधान सेवक देवेंद्र कुच्छल, श्री भगवान सिंगला, विपिन कुच्छल, नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रमोद गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुभाष बंसल, नरेश सैनी, अमरीक खत्री, संजीव खत्री, सचिन कुच्छल, नरेश शर्मा, सतीश, राजेंद्र टानु, शैंकी और विपुल कुच्छल आदि मौजूद रहे
Comments