मंदिर में गूंजे माँ कूष्माण्डा के जयकारें
सोनीपत,25 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
श्री चण्डी माँ महाकाली प्राचीन मन्दिर सिद्धपीठ में माँ कूष्माण्डा की आराधना, आकर्षक सजावट बनी विशेष आकर्षण चौथे नवरात्र के अवसर पर श्री चण्डी माँ महाकाली प्राचीन मन्दिर सिद्धपीठ (पंजी.) में माँ कूष्माण्डा का पूजन सम्पन्न हुआ। मंदिर को फूलों व रोशनी से सजाया गया, जिसने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। भक्तों ने विशेष पूजा-अर्चना और आरती में भाग लेकर माँ से आशीर्वाद प्राप्त किया। समिति की ओर से प्रसाद वितरण व सुविधाओं की सराहना भक्तों द्वारा की गई।
कार्यकारिणी ने बताया की माता की अष्टमी की कड़ाई 30 सितम्बर को बड़े हर्ष उल्लास से मनाई जाएगी, जिसके लिए सभी भक्तों को प्रात 11 बजे आरती व प्रसाद के लिए आमंत्रित किया |
इस अवसर पर प्रधान सेवक देवेंद्र कुच्छल, श्री भगवान सिंगला, विपिन कुच्छल, नरेंद्र सिंह राठौड़, प्रमोद गुप्ता, विनोद कुच्छल, श्रीपाल खत्री, राकेश गुप्ता, सुभाष बंसल, नरेश सैनी, अमरीक खत्री, संजीव खत्री, सचिन कुच्छल, नरेश शर्मा, सतीश, राजेंद्र टानु, शैंकी और विपुल कुच्छल ,सचिन सचदेवा,जितेंद्र सहगल आदि मौजूद रहे|
Comments