साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल सोनीपत में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन | Student Council 2025
साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन
-समारोह में स्टूडेंट काउंसिल का किया गठन, विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट निकाल सलामी दी
-विनीत व दर्श को हैड ब्वॉय और तनीषा व वीनस चुनी गई हैड गर्ल
-साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने चयनित विद्यार्थियों को दी बधाई, कर्तव्यनिष्ठा की दिलाई शपथ
सोनीपत, 20अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल में वार्षिक अलंकरण समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समारोह के दौरान स्टूडेंट काउंसिल का गठन किया गया और चयनित विद्यार्थियों ने अपने पदों की जिम्मेदारियां संभाली। इस अवसर पर विनीत और दर्श को हेड ब्वॉय तथा तनीषा और वीनस को हेड गर्ल घोषित किया गया।
विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट निकालकर मंच पर मौजूद अतिथियों को सलामी दी। चयनित पदाधिकारियों को साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बैज पहनाकर सम्मानित किया और उन्हें कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन व ईमानदारी से कार्य करने की शपथ दिलाई। समारोह में विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अभिभावक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पूरे आयोजन के दौरान वातावरण उल्लास और गर्व से सराबोर रहा। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा, “यह अलंकरण समारोह केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, जिम्मेदारी और अनुशासन की भावना विकसित करने का अवसर है।”
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि हमें विश्वास है कि हमारे छात्र-छात्राएं अपने दायित्वों का निर्वहन पूरे समर्पण और ईमानदारी से करेंगे और विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
सीईओ भावना कालरा ने कहा कि आज चयनित विद्यार्थियों ने जो जिम्मेदारी पाई है, वह उनके भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी। नेतृत्व का यह अनुभव उन्हें जीवनभर मार्गदर्शन देता रहेगा।
कार्यकारी निदेशक डॉ. ममता सचदेवा ने कहा, “विद्यार्थियों में छिपी प्रतिभा को मंच देने और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना ही इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी अपने कौशल और नेतृत्व से नई ऊंचाइयों को छुएंगे।”
इन विद्यार्थियों को सौंपी जिम्मेदारी :
सीनियर विंग
पद नाम कक्षा व संकाय
हेड ब्वॉय विनीत 12वीं, आर्ट
वाइस हेड ब्वॉय वंश 12वीं, विज्ञान
हेड गर्ल तनीषा 12वीं, आर्ट
वाइस हेड गर्ल नम्रा 12वीं, विज्ञान
स्पोर्ट्स कैप्टन हिमांशी 12वीं, आर्ट
स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन जतिन 10वीं, मरकरी
---
जूनियर विंग
हेड ब्वॉय दर्श 8वीं, विनस
वाइस हेड ब्वॉय तरुण राठौर 7वीं, अर्थ
हेड गर्ल विनस 8वीं, मरकरी
वाइस हेड गर्ल प्रिया 8वीं, विनस
स्पोर्ट्स कैप्टन पूर्वी 8वीं, विनस
स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन यंश 8वीं, विनस
---
हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन
जूनियर विंग :
कॉन्फिडेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) अभी 7वीं, वी
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) नमन छटी, एम
कैप्टन (गर्ल) दिया 8वीं, एम
वाइस कैप्टन (गर्ल) विजुल छटी, एम
--
कैरेज हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) पराग 7वीं, ई
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) कपिश 8वीं, वी
कैप्टन (गर्ल) सेजल 8वी, एम
वाइस कैप्टन (गर्ल) गार्गी 7वीं, वी
--
मोटिवेशन हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) हितेश 8वीं, ई
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) आरव 8वीं, वी
कैप्टन (गर्ल) अनिका 8वीं, ई
वाइस कैप्टन (गर्ल) जिनिशा 8वीं, एम
--
टोलरेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) अंश 8वीं, वी
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) उदित 7वीं, एम
कैप्टन (गर्ल) कीर्ति 8वीं, ई
वाइस कैप्टन (गर्ल) हिमांशी छटी, वी
----
सीनियर विंग :
कॉन्फिडेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) जय 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) अक्षय 10वीं, एम
कैप्टन (गर्ल) हिमांशी 12वीं, कॉमर्स
वाइस कैप्टन (गर्ल) अंशिका 11वीं, कॉमर्स
--
कैरेज हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) परमीत 12वीं, आर्ट्स
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) प्रिंस 12वीं, विज्ञान
कैप्टन (गर्ल) कनिष्का 12वीं, कॉमर्स
वाइस कैप्टन (गर्ल) अंशिका 12वीं, आर्ट्स
--
मोटिवेशन हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) तुषार 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) आर्यन 12वीं, आर्ट्स
कैप्टन (गर्ल) दिक्षिका 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (गर्ल) हिमांशी 12वीं, विज्ञान
--
टोलरेंस हाउस :
कैप्टन (ब्वॉय) विशाल 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (ब्वॉय) दिपांशु 10वीं, एम
कैप्टन (गर्ल) रितिका 12वीं, विज्ञान
वाइस कैप्टन (गर्ल) कैनन 11वीं, आर्ट्स
Comments