http://dbranlu.ac.in
प्रदेश के विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों के साथ कल चंडीगढ़ में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की।
बैठक के उपरांत डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, राई (सोनीपत) के कुलपति प्रोफेसर (डॉ.) देवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी से विशेष भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विश्वविद्यालय को और अधिक सशक्त व अग्रणी विधि संस्थान के रूप में विकसित करने हेतु विचार-विमर्श किया।
कुलपति प्रो. (डॉ.) देवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री को विश्वविद्यालय की आगामी रणनीति के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय का लक्ष्य आगामी वर्षों में विधि शिक्षा के क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ावा देना, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से शैक्षणिक सहयोग स्थापित करना, छात्रों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों की शुरुआत करना तथा सामाजिक न्याय और संविधानिक मूल्यों पर आधारित विशेष पाठ्यक्रमों को आरंभ करना है।
प्रो. (डॉ.) देवेंद्र सिंह ने कहा कि "डॉ. बी. आर. अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी प्रदेश का एकमात्र क़ानूनी विधि विश्वविद्यालय है, और हम इसे एक ऐसा केंद्र बनाना चाहते हैं जो न केवल राष्ट्रीय, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी विधि शिक्षा और शोध के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाए। विश्वविद्यालय छात्रों में नैतिक मूल्यों, संवैधानिक दृष्टिकोण और व्यावसायिक दक्षता का समन्वय स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है।"
उन्होंने यह भी कहा कि "इस विश्वविद्यालय से पढ़ने वाले छात्र केवल और केवल वकील ही नहीं बनेंगे, बल्कि वे समाज के उत्थान और न्यायपालिका की मजबूती में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। हमारा उद्देश्य ऐसे विधि विशेषज्ञ तैयार करना है जो समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की क्षमता रखें।"
मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय की योजनाओं की सराहना की और उसके सर्वांगीण विकास हेतु राज्य सरकार की ओर से हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
Comments