Top Stories
  1. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  2. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  3. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  4. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  5. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  6. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  7. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  8. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा
  9. "स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हमारे गांवों की आत्मा को साफ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम सुभाष चंद्र"
  10. प्रदेश के विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की महत्वपूर्ण बैठक

नई शिक्षा नीति-2020 से होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास: सुधीर जैन

ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल में  इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान प्राचार्या गीता चोपड़ा, उप प्राचार्या रूना दास  और सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन सुमित कुंडू के साथ प्रतिभागी टीचर ।

ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल में सीबीएसई की तरफ से इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का किया गया आयोजन  

सोनीपत, 19 जून (Kuldeep Ranga)

ज्ञान गंगा ग्लोबल स्कूल (जी-3) में सीबीएसई की तरफ से इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें 45 शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य शिक्षकों को नई शिक्षा नीति (एनईपी)-2020 के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराना और इसे शिक्षण पद्धति में प्रभावी रूप से शामिल करने के तरीके समझाना था। स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीईओ संजय जैन, डायरेक्टर ध्रुव जैन, प्राचार्या गीता चोपड़ा व उप प्राचार्या रूना दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम का शुभारंभ किया। सुधीर जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक है। इस शिक्षा नीति के तहत बच्चों के कौशल को विकसित किया जाएगा। इसका उद्देश्य छात्रों को सक्षम बनाना है। इस मौके पर सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन सुमित कुंडू ने टीचरों को नई शिक्षा नीति-2020 के विविध पहलुओं से अवगत करवाया और उनके प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
       सुधीर जैन ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 भारत के शिक्षा परिदृश्य में एक मील का पत्थर है, जो परिवर्तन और नवाचार के एक नए युग की शुरुआत करती है। उन्होंने बताया कि यह नीति शिक्षण को अधिक समावेशी, व्यावहारिक और कौशल-आधारित बनाने पर केंद्रित है। नई शिक्षा नीति बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देती है। सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन सुमित कुंडू ने इन हाउस ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान शिक्षकों को नई शिक्षा प्रणाली, मूल्यांकन प्रक्रिया, बहुभाषी शिक्षा और कौशल विकास जैसे विषयों पर जानकारी दी। उन्होंने नई शिक्षा नीति-2020 के चार पिलर इक्विटी, क्वालिटी, एक्सेसिबिलिटी व अकाउंटेबिलिटी के बारे में भी बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि नई नीति का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि प्री स्कूल से लेकर हाई स्कूल तक सभी बच्चों को शिक्षा तक पहुंच  मिले। इसका लक्ष्य 2030 तक हर बच्चे को स्कूल में लाना है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति यह सुनिश्चित करने पर केंद्रित है कि बच्चे शुरू से ही बुनियादी पढ़ना, लिखना और गणित कौशल सीखें। उन्होंने बताया कि कम से कम पांचवीं कक्षा तक छात्र अपनी भाषा या स्थानीय भाषा में सीखेंगे। इससे उन्हें बेहतर समझने में मदद मिलेगी। छात्रों को ट्रैक किया जाएगा ताकि यह देखा जा सके कि वे सभी क्षेत्रों में कितना सुधार कर रहे हैं। इससे यह समझने में मदद मिलती है कि वे कितनी अच्छी तरह सीख रहे हैं। प्राचार्या गीता चोपड़ा ने कहा कि नई शिक्षा नीति-2020 को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए शिक्षकों को इसे भली-भांति समझना आवश्यक है। उन्होंने  शिक्षकों को प्रेरित किया कि वे  नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों को अपने शिक्षण में प्रभावी रूप से लागू करें। ट्रेनिंग कार्यक्रम के समापन पर सभी शिक्षकों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी प्रदान किए गए।  इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर नीरजा, महक व गीता राणा, श्वेता, नमिता, संगीता, मधु, मीनाक्षी, मोनिका, बीना, कुसुम, ज्योति, सोनिया मदान, निशा, सीमा रानी, पारुल, कावेरी, पीटीआई राखी सहित सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे ।

Comments

Leave Comments