सोनीपत (कुलदीप रंगा): 25 मई ,रविवार ,2025 को माँ भारती रक्तवाहिनी द्वारा बहालगढ़ के सामुदायिक भवन में भारतीय सेना की एएफ़टीसी रक्तकोष टीम के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया ।
माँ भारती रक्तवाहिनी की तरफ़ से भारतीय सेना के लिए 50वाँ और कुल 204वाँ रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।
बहालगढ़ चौक से डी जे द्वारा गुंजायमान देशभक्ति गानों के साथ माँ भारती रक्तवाहिनी संस्था के सदस्यों और जीवीएम गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस छात्राओं एवं अन्य उपस्थित गणमान्यों द्वारा पुष्प वर्षा और फूल मालाओं से भारतीय सेना का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।
रक्तदान शिविर में भारतीय सेना की तरफ़ से जूनियर वारंट ऑफिसर अरविंद शुक्ला जी के नेतृत्व में एएफटीसी रक्तकोष टीम सुबह समयानुसार रक्तदान शिविर स्थल पर पहुंची और रक्तदान की प्रक्रिया को माँ भारती रक्तवाहिनी के आजीवन,समर्पित एवं कर्मठ सदस्य दक्ष वत्स के रक्तदान से शुरू किया ।
रक्तदान शिविर की व्यवस्थाओं को संभालने के लिए माँ भारती रक्तवाहिनी की समर्पित टीम के साथ जीवीएम गर्ल्स कॉलेज की एनएसएस टीम की छात्राओं ने रुचिका मैडम के नेतृत्व में और एसआरएम यूनिवर्सिटी के रोटरेक्ट क्लब से शांतनु ,दीपांशु ,लीशा ,संचित ,उत्कर्ष ,हर्षिका ने अग्रणी भूमिका निभाई ।
रक्तदान शिविर में रक्तवीरों का हौसला बढ़ाने के लिए विशिष्ट अतिथि के रूप में राई से माननीय विधायिका कृष्णा गहलावत,सोनीपत के माननीय विधायक निखिल मदान,सोनीपत के माननीय मेयर राजीव जैन जी पहुंचे और इसके साथ साथ अखंड भारत स्वाभिमान से मनीष राई और जयकिशन सेवा समिति कंवाली से संदीप पाराशर ने शिरकत की ।
भारतीय सेना के लिए कुल 132 रक्तवीरों ने रक्तदान किया और अपने सर्वश्रेष्ठ कर्म रक्तदान के माध्यम से अन्य साथियों को भी प्रेरित किया ।रक्तदान शिविर में माँ भारती रक्तवाहिनी से संस्थापक श्री रविन्द्र शर्मा जी ,प्रधान विपिन कुमार गौड़ ,महासचिव आर्य पवन दहिया ,उपाध्यक्ष श्री प्रदीप बंसल ,कोषाध्यक्ष श्री राजेश सोलंकी ,विनय वशिष्ठ,मार्गदर्शक श्रीमती स्नेह लता ,आजीवन सदस्य सुमेर सरोहा ,राहुल भारद्वाज ,राहुल राणा ,दक्ष वत्स ,नरेश भारद्वाज ,जयदीप शर्मा ,ममता सरोहा ,नीरज ,अंकित त्यागी और सक्रिय रक्तसेवक मुकेश सरोहा ,जॉनी त्यागी ,ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।
Vipin kumar, 2025-05-25 05:16:51
Very good