Top Stories
  1. डा.विजयपाल नैन बने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  2. घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राजीव जैन
  3. CET 2025 परीक्षा के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, 58 परीक्षा केंद्रों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: उपायुक्त सुशील सारवान
  4. साउथ प्वाइंट में आयोजित पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का विजेता बना करेज हाउस
  5. सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया अग्निपथ योजना बारे में जागरूक
  6. संदीप पाराशर बने MSME हरियाणा प्रदेश चेयरमैन और ब्रह्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष | कुंडली में हुआ भव्य स्वागत समारोह
  7. स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
  8. उपायुक्त एवं ब्यूटीफिकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान ने किया स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय का दौरा
  9. सोनीपत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान | कावड़ यात्रा से पहले प्रशासन की सख्ती
  10. सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा , तीरंदाजों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

12 सरकारी आईटीआई की 4020 सीटों के लिए 8806 युवाओं ने किए ऑनलाईन आवेदन


दाखिले के लिए पहली मैरिट लिस्ट हुई जारी, 08 जुलाई तक करवाएं अपने दस्तावेजों को सत्यापन

सोनीपत, 03 जुलाई(Kuldeep Ranga) 

उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आईटीआई) में दाखिला लेने के लिए इस वर्ष युवाओं में उत्साह दिखाई दे रहा है। इस वर्ष जिला में स्थित 12 सरकारी आईटीआई की 4020 सीटों के लिए 8806 युवाओं ने अपने आवेदन किए हैं। उन्होंने कहा कि आईटीआई एक ऐसा सरकारी संस्थान है जो युवाओं को अनेक क्षेत्र में कौशल और निपुण बनाने का कार्य करता है ताकि उसे अच्छी कंपनियों में नौकरी मिल सके। इसके साथ ये संस्थान युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने में भी अहम भूमिका निभाते है, न जाने कितने युवा इन सस्थानों में से कौशल हासिल कर आज अपनी कंपनियां चला रहे हैं।
                         उपायुक्त ने बताया कि सरकारी आईटीआई द्वारा गुरूवार को पहली मैरिट लिस्ट जारी की गई है। इसलिए सभी युवा अपने से संबंधित आईटीआई में जाकर अपना नाम चैक कर लें। उन्होंने बताया कि जिस अभ्यार्थी का नाम इस मैरिट लिस्ट में आया है उसे 08 जुलाई तक अपने सभी दस्तावेजों का सत्यापन करवाने के साथ-साथ फीस जमा करवानी है। इसके पश्चात 09 जुलाई को रिक्त स्थानों की सूची जारी की जाएगी, जिसके बाद 11 जुलाई को दूसरी मैरिट लिस्ट जारी होगी। दूसरी मैरिट जारी होने के बाद अभ्यार्थी 15 जुलाई तक अपने दस्तावेजों का सत्यापन व फीस जमा करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि 16 जुलाई को फिर रिक्त स्थानों की लिस्ट जारी की जाएगी, अभ्यार्थियों के लिए ट्रेड बदलने के लिए 19 जुलाई तक पोर्टल खुला रहेगा। इसके बाद 22 जुलाई को तीसरी मैरिट लिस्ट जारी होगी और अभ्यार्थियों को 27 जुलाई तक दस्तावेज तथा फीस जमा करवाने का मौका दिया जाएगा।
                       उन्होंने बताया कि दाखिले से संबंधित दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, ईमेल आईडी, दसवीं आधारित योग्यता प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट की कॉपी, व मोबाइल नंबर के साथ-साथ फैमिली आईडी को भी जरूरी किया गया है।

आईटीआई करने वाले अभ्यार्थियों को मिलती हैं ये सुविधाएं:-
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों(आईटीआई) द्वारा अभ्यार्थियों को रियायती बस पास सुविधा के साथ-साथ उनको रोजगार प्रदान करने के लिए संस्थानों में नियमित जॉब मेलों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा आईटीआई पास आउट को हरियाणा बोर्ड 10वीं व 12वीं की समक्षता प्रदान की जाती है। दोहरी प्रशिक्षण प्रणाली के अंतर्गत औद्योगिक प्रतिष्ठïानों में आधुनिक कौशल प्रदान करने के साथ-साथ मशीनों के प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि सेना में आईटीआई पास को अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाते हैं। अभ्यार्थियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के लिए छात्रवृति की सुविधा प्रदान की जाती है।

आईटीआईटी में महिलाओं को मिलती है विशेष सुविधाएं:-
उपायुक्त ने बताया कि आईटीआई करने वाली महिलाओं की ट्यूशन फीस माफ की जाती है। इसके अलावा सोनीपत में महिलाओं को अलग आईटीआई की सुविधा मिलती है। आईटीआई में पढऩे वाली महिलाओं को एक हजार रूपये की टूल किट मुफ्त में प्रदान की जाती है।

आईटीआई में सीटों की स्थिति जानें:-
जिला के 12 राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों नामत: सोनीपत आईटीआई में 1044, सोनीपत महिला आईटीआई में 180, राजलूगढ़ी में 344, गन्नौर में 388, खेवड़ा में 20, गोहाना में 460, मुण्डलाना में 192, कथूरा में 108, फरमाणा में 104, खरखौदा में 580, पुरखास में 88 तथा बुटाना में 512 सीटों पर दाखिला आवेदन प्रक्रिया की जाएगी।

Comments

Leave Comments