स्कूल स्तर पर विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करना जरुरी: आदित्य रोहिल्ला
सोनीपत, (dainik jagruk):दिनांक 25 मई 2025 को
विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करने के उद्देश्य से विवेकानंद पब्लिक स्कूल में इंवेस्टीचर सेरेमनी का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न हाउस के हेड बनाने के साथ ही स्कूल के हेड ब्वाय और हेड गर्ल का चयन भी किया गया । छात्र रमन को स्कूल का हेड ब्वाय और छात्रा मेघा को हेड गर्ल चुना गया। इस दौरान स्कूल कौंसिल और हाउस कौंसिल के हेड का भी चयन किया गया । स्कूल की विभिन्न कार्यप्रणाली को सुचारू रूप से चलाने के लिए छात्र-छात्राओं को विभिन्न पद दिए गए । विद्यालय की अध्यापिका सरगम ने सभी छात्र-छात्राओं को अपना दायित्व पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निभाने की शपथ दिलवाई । इससे पहले संस्था के चेयरपर्सन आदित्य रोहिल्ला ने कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ज्योति निदान प्लेस्कूल , गरिमा रोहिल्ला , प्राचार्या अंजू रोहिल्ला व मुख्य अध्यापिका जया के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों ने चयनित विद्यार्थियों को शैश पहनाकर बैज लगाया ।
स्कूल परिषद में हेड ब्वॉय के रुप में रमन व हेड गर्ल रुप में मेघा वाइस हेड ब्वॉय नितिन वाइस हेड गर्ल विधि , डिसिप्लिन गर्ल महक , डिसिप्लिन ब्वॉय आशिष , काउंसलर गर्ल के रूप में तुलिका, काउंसलर ब्वाय के रूप में प्रिंस, ,स्पोर्ट्स हेड ब्वाय के रुप में कपिश व स्पोर्ट्स हेड गर्ल अक्षिता का चयन हुआ । विद्यालय में गंगा, यमुना, सरस्वती व कावेरी सदन परिषद के विद्यार्थियों का भी चयन हुआ जिसमें अंशिका, नैंसी , मान, यशिता, शुभ ,नेहा ,नैतिक, भूमि, रीतिका ,ईशा ,तन्नू ,भूमि, खुशी ,देवश्री ,सत्यम, नित्या, साक्षी, आकांक्षा, दिव्या ,खुशी ,यशिता, तन्वी, शिवांशी, यश्वी, विनती ,नन्दनी ,प्रियम, हंसिका ,अर्पित, तनिशा, संगीत ,रिजुल,को शामिल किया गया ।
इस मौके पर सीबीएसई बोर्ड विद्यालय में दसवीं व बारहवीं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रंगा रंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर समां बांध दिया । इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन आदित्य रोहिल्ला ने चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा स्कूल स्तर पर भी विद्यार्थियों में नेतृत्व की भावना विकसित करना जरुरी है । विद्यार्थियों को जिम्मेदारी देने से उनमें नेतृत्व की भावना पैदा होती है। इस मौके पर विद्यालय के चेयरमैन आदित्य रोहिल्ला ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी का अहसास जितना जल्दी हो जाए, उतना अच्छा रहता है। इसका फायदा उन्हें जीवन के हर मोड़ पर मिलता है। बच्चे ही देश का भविष्य हैं और उन्हें देश की बागडोर संभालनी है। बचपन में ही उन्हें ऐसी जिम्मेदारी देने से वे देश की बागडोर संभालने के योग्य बन पाएंगे। इस मौके पर चेयरपर्सन आदित्य रोहिल्ला, प्राचार्या अंजू रोहिल्ला , मुख्य अध्यापिका जया व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
Dinesh, 2025-05-25 04:43:44
बहुत ही प्रेरणादायक आयोजन! ऐसे आयोजनों से बच्चों में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है।