Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

Purn Murti Campus Students Top Murthal University Exams in Aeronautical, Aerospace & Aircraft Engineering

पहले सेमेस्टर की परीक्षा में विश्वविद्यालय व कॉलेज टॉपर बने पूर्ण मूर्ति कैंपस के विद्यार्थी चेयरमैन डा.विजयपाल नैन के साथ ।

पहले सेमेस्टर की परीक्षा में विश्वविद्यालय व कॉलेज टॉपर बने पूर्ण मूर्ति कैंपस के विद्यार्थी चेयरमैन डा.विजयपाल नैन के साथ ।

एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में सुहाना व एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में निखिलेश बने विश्वविद्यालय टॉपर
- एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग में एमएल नरसिम्हा रितेश ने मुरथल विवि की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में पाया पहला स्थान
-पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने विद्यार्थियों का बढ़ाया हौसला, कहा जीवन में हासिल करें ऊंचा मुकाम

सोनीपत,11 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
 पूर्ण मूर्ति कैंपस, कामी रोड के तीन विद्यार्थियों ने दीनबंधु छोटूराम विज्ञान व प्रौद्योगिकी  विश्वविद्यालय, मुरथल की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। पूर्ण मूर्ति कैंपस की छात्रा सुहाना समकारिया ने एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग , छात्र एन. निखिलेश ने एयरोस्पेस इंजीनियरिंग व एमएल नरसिम्हा रितेश ने एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में  विश्वविद्यालय टॉपर बनने का गौरव हासिल किया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डा.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, एचओडी प्रशांत,डीन अकादमिक संदीप कुमार, कोमल, अपूर्वा, मुकेश, मुस्कान सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने सेमेस्टर परीक्षा में सफलता पाने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।  
 चेयरमैन डा.विजयपाल नैन ने बताया कि एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की पहले सेमेस्टर की परीक्षा में सुहाना समकारिया ने 7.20 सीजीपीए अंक हासिल कर विश्वविद्यालय में टॉप किया, जबकि  चिराग तंवर ने 7 सीजीपीए अंक पाकर दूसरा व आयुषी यादव ने 6.60 सीजीपीए अंक हासिल कर तीसरा स्थान पाया। एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में एन. निखिलेश ने 6.60 सीजीपीए अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में पहला स्थान पाया, जबकि टाटा साई नागा धीरज ने 6.40 सीजीपीए अंक लेकर दूसरा व जयकृष्ण अभिनंदन ने 6.20 सीजीपीए अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया। बीटेक कंप्यूटर साइंस के पहले सेमेस्टर की परीक्षा में रोनित 6.40 सीजीपीए अंक लेकर कॉलेज में पहले स्थान पर रहा । वहीं, कंप्यूटर साइंस(एआईएमएल) में अनुपमा, देबानुज चटर्जी व पीयूष  6.80 सीजीपीए अंक पाकर कॉलेज में अव्वल रहे, जबकि सिविल इंजीनियरिंग में दीपांशु ने 7.40 सीजीपीए अंक हासिल कर कॉलेज टॉपर बने। डा.विजयपाल नैन ने विद्यार्थियों  की इस सफलता का श्रेय एयरोनॉटिकल, एयरोस्पेस व एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस व सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्राध्यापकों को दिया जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने कड़ी मेहनत कर यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया और कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करते हुए अपनी लगन व मेहनत की बदौलत  ऊंचा मुकाम हासिल करें ।

Comments

Leave Comments