Anant Chaturdashi Celebrated in Sonipat under the Guidance of Gupti Sagar Maharaj
Anant Chaturdashi Celebrated in Sonipat under the Guidance of Gupti Sagar Maharaj
सोनीपत,06 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
उपाध्याय 108 गुप्ति सागर महाराज के सान्निध्य में अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया। मंदिरों में पूजा अर्चना के बाद शांतिधारा की गई और 12 वें तीर्थंकर वासुदेव पूज्य भगवान के मोक्ष कल्याण दिवस के निर्वाण का लड्डू अर्पित किया गया।
गुप्ति सागर महाराज ने कहा कि पर्युषण महापर्व आत्मा की शुद्धि और पवित्रता के लिए प्रेरित करता है। इस पर्व के दौरान हम आत्म निरीक्षण कर अपने कर्मों का मूल्यांकन करते हैं और आत्मा की शुद्धि से जीवन में नया दर्ष्टिकों एवं शांति प्राप्त होती है। हमें भाग्य को कोसने की बजाये अपने कर्मों पर धयान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब हमारे भीतर क्षमा का भाव जगेगा तो अहंकार, ईर्ष्या, मद, लोभ जैसे विकार अपने आप समाप्त हो जायेंगे।
नगर निगम मेयर राजीव जैन एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने अपने पुत्र दिव्यांक जैन के साथ आचार्य विद्यासागर महाराज के चित्र का अनावरण किया, भगवान की शांतिधारा कर आरती की। उन्होंने जैन समाज को पर्युषण पर्व की बधाई देते हुए कहा कि हमें दशलक्षण धर्म का पालन करना चाहिए ताकि मानव जीवन सार्थक हो सके।
कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारिणी रंजना शास्त्री, अधिवक्ता सुरेश जैन, अधिवक्ता हेमंत भूषण जैन, राजेश जैन, संचित जैन, पियूष जैन, अंकित जैन, जिनेन्द्र जैन, मुकेश जैन, सुबोध जैन, मुनीष जैन आदि धर्माचार्य उपस्थित रहे।
Comments