आज दिनांक 9 मई, 2025 को जिला सोनीपत हसला प्रधान अनीता दुहन ने पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी उजाले खा में प्रिंसिपल के पद पर कार्य ग्रहण किया । इनकी हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा हिंदी प्रवक्ता से प्रधानाचार्या के पद पर पदोन्नति हुई है । इससे पहले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगर में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थी । हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन जिला सोनीपत के महासचिव सतीश छिकारा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष 25 दिसंबर को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन जिला सोनीपत की प्रधान चुनी गई थी। इस अवसर पर उनको ज्वाइन करवाने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी गोहाना बलजीत सिंह गहलावत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बडौता के प्रधानाचार्य ईश्वर सिंह वह अन्य कई प्रधानाचार्य मौजूद थे। हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन जिला सोनीपत के महासचिव सतीश छिकारा व स्कूल के सभी स्टाफ सदस्यों ने प्रधानाचार्या के पद पर कार्यग्रहण करने पर शुभकामनाएं दी है।
Comments