"https://dainikjagruk.com/images/yoga-day-2025-sonipat.jpg">
Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025: सोनीपत में जिला और खण्ड स्तर पर होगा भव्य आयोजन

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025

सोनीपत, 28 मई(kuldeep ranga)

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025
???? 21 जून को जिला सोनीपत और खण्ड स्तर पर होगा भव्य आयोजन!
???? मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा तैयारियों की समीक्षा
????‍⚕️ डीसी डॉ मनोज कुमार ने आमजन से की सहभागिता की अपील
???? आइए, योग को जीवन का हिस्सा बनाएं और इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें!

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 को लेकर जिला और खण्ड स्तर पर होगा भव्य आयोजन
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से सोनीपत सहित सभी जिलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा की।
डीसी डॉ मनोज कुमार ने बैठक के उपरांत अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग दिवस के कार्यक्रम में अधिक से अधिक आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।
जिले में स्टेडियम, व्यायामशालाएं, पार्क व अन्य स्थानों पर प्रशिक्षण एवं जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। खण्ड स्तर पर योग जागरण यात्राएं व सेमिनार भी आयोजित किए जाएंगे।

डीसी डॉ मनोज कुमार ने कहा कि 11 वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस-2025 को जिला में भव्य एवं गरिमामयी ढंग से मनाया जाएगा। जिला स्तरीय आयोजन जिला मुख्यालय तथा खण्ड स्तर पर भी अलग-अलग आयोजन होंगे। उन्होंने यह बात बुधवार की शाम डीसी कैम्प कार्यालय स्थित कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। 

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने सोनीपत सहित राज्य के सभी जिलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन को लेकर जारी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से वर्ष 2015 की 21 जून से दुनिया भर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की परंपरा आरंभ हुई। ऐसे में राज्य, जिला व खण्ड स्तर पर पूरी गरिमा के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाया जाए। 

वीडियो कांफ्रेंस के उपरांत डीसी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मुख्ययमंत्री से मिले निर्देशों की जिला में अनुपालना सुनिश्चित की जाए। सभी विभागों द्वारा आपसी समन्वय के साथ योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित की जाए, जिससे आमजन में योग के प्रति जागरूकता बढ़े। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सभी व्यायामशालाओं, आरडबल्यूए के पार्क, कॉमन एरिया आदि स्थानों पर भी लोगों से योग दिवस में भागीदारी के लिए प्रेरित करने की बात कही। उन्होंने इस आयोजन में सभी स्वयंसेवी व योगाभ्यास से जुड़ी संस्थाओं को भी जोडऩे की बात कही।

डीसी ने बताया कि जिले के स्टेडियम, योग व्यायामशालाओं व अन्य उपयुक्त स्थानों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा पी.टी.आई. व डी.पी.आई. (सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों) को जिले के आयुष विभाग के योग विशेषज्ञों व आयुष योग सहायकों, योग समितियों के योग शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्धारित शेड्यूल के तहत खंड स्तर पर योग जागरण यात्राओं का आयोजन भी किया जाएगा। इसी दौरान योग विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन भी होगा।  

Comments

Leave Comments