Top Stories
  1. सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला द्वारा 34वां नेत्र चिकित्सा कैंप, 120 मरीजों की जांच, 9 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
  2. राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए बढायी गई आवेदन की अंतिम तिथि
  3. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  4. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  5. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  6. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  7. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  8. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  9. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  10. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा

सोनीपत में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई@dainikjagruk


sonipat(kuldeep ranga)

सोनीपत में आज सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोनीपत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान सब्जी मंडी, बस अड्डा, मुरथल रोड और बीज मार्केट क्षेत्रों में चलाया गया।

पुलिस ने शुरुआत में दुकानदारों और राहगीरों को समझाया कि वे सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें। ट्रैफिक प्रभारी देवराज ने बताया कि फिलहाल लोगों को समझाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद यदि कोई अतिक्रमण करते पाया गया, तो उसका सामान जब्त किया जाएगा और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

 ट्रैफिक थाना प्रभारी देवराज ने कहा, “हमारा उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाना है। अतिक्रमण न केवल जाम का कारण बनता है, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी खड़ी करता है।”

अभियान के तहत कई जगहों पर अनाधिकृत ठेले, दुकानों के बाहर रखा सामान और अतिक्रमित स्थान हटवाए गए। पुलिस ने चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Leave Comments