sonipat(kuldeep ranga)
सोनीपत में आज सुबह ट्रैफिक पुलिस द्वारा सोनीपत शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की गई। यह अभियान सब्जी मंडी, बस अड्डा, मुरथल रोड और बीज मार्केट क्षेत्रों में चलाया गया।
पुलिस ने शुरुआत में दुकानदारों और राहगीरों को समझाया कि वे सड़कों और फुटपाथों पर अतिक्रमण न करें। ट्रैफिक प्रभारी देवराज ने बताया कि फिलहाल लोगों को समझाया जा रहा है, लेकिन इसके बाद यदि कोई अतिक्रमण करते पाया गया, तो उसका सामान जब्त किया जाएगा और संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक थाना प्रभारी देवराज ने कहा, “हमारा उद्देश्य शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाना है। अतिक्रमण न केवल जाम का कारण बनता है, बल्कि पैदल चलने वालों के लिए भी परेशानी खड़ी करता है।”
अभियान के तहत कई जगहों पर अनाधिकृत ठेले, दुकानों के बाहर रखा सामान और अतिक्रमित स्थान हटवाए गए। पुलिस ने चेतावनी दी कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments