सोनीपत (दैनिक जागरूक ):आज दिनाँक 14/04/25 को बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की 134 वो जयन्ती डॉक्टर अम्बेडकर पार्क बस अड्डा सोनीपत में बड़ी धूमधाम से मनाई गई जिला स्तरीय जयन्ती समारोह में लोगो ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सभी वक्ताओ ने बाबा साहब के बताये गए मार्ग पर चलने का आहवन किया तथा शिक्षित बनो, संगठित रहे। संघष के मूल मन्त्र को जीवन में अपनाना। समारोह में जसबीर दोदवा पूर्व जिला प्रधान BJP, सतीश कुमार Sesson Judge, सुभाष चन्द सिरोही ADJ. सोनीपत नीतू दहिया नगर पार्षद, सुरेन्द्र पार्षद सोनीपत कुलदीप ने बाबा साहेत की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया रतन भारती एण्ड पार्टी भजनो के द्वारा बाबा साहेब पर संगीत व गाने प्रस्ततु किया। इस अवसर पर समिति के प्रधान बलबीर पूर्व प्रधान की ग्याशीराम महासचिव रतन सिंह भाटिया रविदास सभा के प्रधान कृष्ण भाटिया राजवीर तूर जयप्रकाश गिरोह दीपचन्द नरवाल कर्मबीर भौरिया अशोक मेहरा आदि मौजूद रहे।
Comments