बिजली पेंशनर्स एसोसिएशन सोनीपत ने वरिष्ठ पेंशनरों को किया सम्मानित | जून 2025 सभा/ "हरियाणा बिजली पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन सोनीपत यूनिट द्वारा आयोजित मासिक आमसभा में 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ पेंशनर्स का सम्मान किया गया।"> "बिजली पेंशनर्स, हरियाणा पेंशनर्स एसोसिएशन, वरिष्ठ नागरिक सम्मान, सोनीपत पेंशन सभा, एसके गर्ग, बीआर आहूजा, वीपी आर्य, सामूहिक सभा, सेक्टर 14 "Kuldeep Singh">
sonipat(kuldeep ranga)
शनिवार, दिनांक 07 जून, 2025 को हरियाणा बिजली पेंशनर्स वैलफेयर एसोसिएशन, सोनीपत यूनिट की मासिक आम सभा का आयोजन सामुदायिक केन्द्र, सैक्टर-14 के सभागार में किया गया। जिसमें एसोसिएशन के उन सदस्य अति वरिष्ठ सदस्यों को सम्मानित किया गया जो 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके । आज की मीटिंग की अध्यक्षता प्रान्तीय प्रधान इंजी एक एसके गर्ग ने की तथा मीटिंग की कार्रवाई का संचालन महासचिव इंजी.बीआरआहूजा ने किया।
सभा में केन्द्रीय परिषद के पदाधिकारियों चेयरमैन, इंजी वीपी आर्य, प्रदेशाध्यक्ष इंजी. एसके गर्ग तथा स्टेज सैक्रेटरी इंजी बीआर आहूजा को स्मृति चिन्ह, शॉल और फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त सोनीपत यूनिट के भी 10 अति वरिष्ठ सदस्यों को उपहार स्वरूप शॉल ओढाकर, स्मृति चिन्ह प्रदान कर फूलमालाओ से सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम से पहले गायत्री मन्त्रोच्चारण किया गया है। संस्था के दिवंगत सदस्यों के मौन श्रद्धांजलि दी गई। मनोहरलाल, रामफल वर्मा, शिव कुमार ने भजन प्रस्तुत किए। प्रदेशाध्यक्ष ने राज्य स्तर पर हो रही बिजली पेंशनर्ज की गतिविधियों को समीक्षा की।
सभा में इंजी. ओपी एलाना हरबंस लाल अरोड़ा, श्रीनिवास, राजेन्द्र कौशिक, जयप्रकाश शर्मा प्रधान, जवाहरलाल चौधरी, विजयपाल त्यागी, श्री प्रेमासिंह मलिक, हवासिंह बोहत, प्रेम सिंगल, कर्मसिह, आदर्श कुमार, घनश्याम शर्मा, जयनारायण शर्मा आदि सहित गण मान्य उपस्थित रहे
Comments