Sonipat(kuldeep ranga):आज दिनांक 28/05/25 को विद्यालय प्रांगण में BIS Club (राष्ट्रीय मानक निकाय कल्ब) के तत्वाधान में निर्मल धनेखाल, प्राचार्या की अध्यक्षता में प्रवीण, Resource Person के पर्यवेक्षण में विद्यार्थियों को भारतीय मानकों के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से शिक्षित किया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, Standard Writing Competition का आयोजन किया गया जिसमें BIS Club के विद्यार्थी सदस्यों ने बढ़चढ़कर भाग लिया व अपनी कलाकृतियों के माध्यम से संबंधित विषय पर अपनी जागरुकता व ज्ञान का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्रवीण, Resource Person BiS Club, (केन्द्रीय मंत्रालय) की तरफ से विद्यार्थियों द्वारा संबंधित विषय के प्रश्नों के उत्तर दिए व उनका उत्साहवर्धन किया। विद्यार्थियों को सलाइड ब समार्ट बोर्ड का प्रयोग करके विभिन्न प्रकार के राष्ट्रीय मानकों की पहचान करवाई। संगोष्ठी के दौरान विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से एक जीवंत माहौल निर्मित किया। इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे विद्यार्थियों को प्राचार्या की ओर से पुरस्कार वितरण भी किया गया। पोस्टर मेकिंग में प्रियांशु प्रथम, शाहबाज बितिय व उज्जवल तृतीय स्थान पर रहे तचा Standard Writing में प्रथम स्थान पर रहे जतिन, बितिय पर वंश तथा तीसरा स्थान प्राप्त किया प्रिंस ने । विद्यालय प्राचार्या निर्मल धनेखाल ने का विद्यालय पहुंचने पर श्री प्रवीण आभार व्यक्त किया तथा इस कार्यक्रम की आयोजक विज्ञान फैकेल्टी से श्रीमती ज्योति विज्ञानवर्धक किया और आशा ज्याताई आते रहेखें।
कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियाँ:
BIS Club के तत्वावधान में संगोष्ठी
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता
स्टैंडर्ड राइटिंग प्रतियोगिता
विजेता प्रतिभागी:
पोस्टर मेकिंग: प्रथम - प्रियांशु, द्वितीय - शाहबाज, तृतीय - उज्जवल
स्टैंडर्ड राइटिंग: प्रथम - जतिन, द्वितीय - वंश, तृतीय - प्रिंस
आयोजन टीम:
अध्यक्षता: प्राचार्या निर्मल धनेखाल
विशेष अतिथि: प्रवीण, BIS Club (केन्द्रीय मंत्रालय)
आयोजक: श्ज्योति (विज्ञान संकाय)
कार्यक्रम की विशेषताएँ:
स्मार्ट बोर्ड द्वारा BIS मानकों की जानकारी
विद्यार्थियों से संवाद व प्रश्नोत्तर सत्र
विजेताओं को पुरस्कार वितरण
Comments