भाजपा सोनीपत मीडिया मिलन समारोह | पर्यावरण दिवस पर पत्रकारों को पौधों की भेंट #MediaMilan2025 #BJPsonipat #EnvironmentDay #पत्रकार_सम्मान #PlantForPlanet #NikhilMadan #PawanKumarMLA #KuldeepSinghNews#dainikjagruk
Top Stories
  1. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  2. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा
  3. "स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हमारे गांवों की आत्मा को साफ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम सुभाष चंद्र"
  4. प्रदेश के विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की महत्वपूर्ण बैठक
  5. नगर निगम मेयर राजीव जैन ने महलाना रोड सिथत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
  6. जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 27 जून को होगी
  7. सुशील सारवान ने संभाला सोनीपत उपायुक्त का पद, प्राथमिकताओं पर की समन्वय बैठक
  8. दी अम्बेडकर एजुकेशनल सोसायटी की आम सभा की बैठक सम्पन्न, सत्यवान भाटिया ने की अध्यक्षता
  9. गुरुद्वारा गुरु कलगीधर सिंह सभा सोनीपत की नई कार्यकारिणी निर्विरोध गठित, सरदार मंजीत सिंह पुनः बने प्रधान
  10. नई शिक्षा नीति-2020 से होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास: सुधीर जैन

भाजपा सोनीपत द्वारा मीडिया मिलन समारोह: पत्रकारों को पौधों की भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

भाजपा मीडिया मिलन समारोह में पत्रकारों को पौधों की भेंट करते विधायक व पदाधिकारी

भाजपा सोनीपत द्वारा मीडिया मिलन समारोह का आयोजन
-विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में सभी पत्रकार बंधुओं को पौधों की भेंट कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश -


सोनीपत, 06 जून(dainik jagruk)
भारतीय जनता पार्टी सोनीपत द्वारा शुक्रवार को स्थानीय पत्रकारों एवं छायाकारों के सम्मान में एक ‘मीडिया मिलन समारोह’ का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन न केवल संवाद और सौहार्द का प्रतीक बना, बल्कि लोकतंत्र की आत्मा माने जाने वाले मीडिया कर्मियों के योगदान को नमन करने का भी अवसर रहा। कार्यक्रम में सोनीपत जिले के दोनों विधायक, वरिष्ठ पदाधिकारी, पत्रकार, फोटोजर्नलिस्ट एवं मीडिया संस्थानों से जुड़े गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें विश्व पर्यावरण दिवस की भावना को साकार करते हुए सभी मीडिया साथियों को पौधे भेंट स्वरूप प्रदान किए गए, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा का प्रतीक बने बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को भी पुष्ट करते हैं।

सोनीपत विधायक निखिल मदान ने अपने उद्बोधन में कहा, "मीडिया न केवल लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, बल्कि वह समाज का प्रतिबिंब भी है। पत्रकारिता जनसंचार का वह सशक्त माध्यम है जो समाज, शासन और जनता के बीच पुल का कार्य करती है।" उन्होंने कहा कि सोनीपत की मीडिया हमेशा सकारात्मक, निष्पक्ष और जनहितकारी भूमिका में अग्रणी रही है।

खरखौदा विधायक पवन कुमार ने ऑपरेशन सिंदूर की कवरेज का विशेष उल्लेख करते हुए कहा, "जिस प्रकार मीडिया ने साहसिक रिपोर्टिंग कर आमजन को सटीक जानकारी दी, उसने न केवल सरकार और सेना पर जनविश्वास को दृढ़ किया, बल्कि पाकिस्तान को करारा जवाब देने में जनसहयोग की भी भूमिका निभाई।"

सोनीपत लोकसभा प्रभारी सतीश नांदल ने कहा कि "मीडिया समाज का सजग प्रहरी है। वह हर स्थिति में सत्य की खोज करता है और जन-मन तक निष्पक्ष तथ्यों को पहुंचाता है।" उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में पत्रकारिता की जिम्मेदारियां और भी अधिक बढ़ गई हैं।

भाजपा नेता माईराम कौशिक ने कहा कि "मीडिया न केवल समाचार देता है, बल्कि राष्ट्र के भविष्य की दिशा तय करता है। पत्रकारों ने स्वतंत्र भारत के निर्माण से लेकर आज तक हर परिवर्तन की पटकथा लिखी है।"

भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहा कि "भाजपा सदैव संवाद को प्राथमिकता देती है। मीडिया समाज का वह आईना है जो हमें आत्मविश्लेषण का अवसर देता है। हम मीडिया के योगदान का सम्मान करते हैं और भविष्य में भी संवाद व सहयोग की परंपरा बनाए रखेंगे।"

गोहाना भाजपा अध्यक्ष विजेंद्र मलिक ने अपने संबोधन में कहा, "पत्रकारिता बिना विश्राम की सेवा है। मीडिया कर्मी न दिन देखते हैं न रात, केवल सत्य और समाज के हित में जुटे रहते हैं। उनकी भूमिका को शब्दों में समेटना कठिन है।"

कार्यक्रम में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सोनिया मोर, जिला मीडिया प्रभारी नीरज आत्रेय,तरुण देवीदास, नरेश वर्मा, अरुण चौहान, दिनेश अत्रि आरती शर्मा, पार्षद सुरेंद्र मदान,किशोर वशिष्ठ, विकास असदपुर सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु व भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Leave Comments