जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में साउथ पॉइंट के तन्मय बेनीवाल विजेता
जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में साउथ पॉइंट के तन्मय बेनीवाल विजेता
सोनीपत: साउथ पॉइंट स्कूल के छात्र तन्मय बेनीवाल ने अंडर-14 आयुवर्ग के 38-40 किलो भार वर्ग में प्रथम स्थान हासिल कर राज्य स्तरीय टीम में जगह बनाई। यह प्रतियोगिता लिटिल एंजल्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 से 19 अगस्त तक आयोजित हुई थी।
जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में साउथ पॉइंट के तन्मय बेनीवाल विजेता
-8वीं कक्षा के छात्र ने दिखाया दम
-अंडर-14 आयुवर्ग के 38-40 किलो भार वर्ग में पाया प्रथम स्थान
-राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में हुआ चयन
साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने दी बधाई
सोनीपत, 23अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
जिला स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में साउथ पॉइंट स्कूल के छात्र तन्मय बेनीवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अंडर-14 आयुवर्ग के 38 से 40 किलो भार वर्ग में स्वर्णिम सफलता पाई। यह प्रतियोगिता लिटिल एंजल्स स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 से 19 अगस्त तक आयोजित की गई थी। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर तन्मय का चयन अब राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में किया गया है।
साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने विजेता खिलाड़ी को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए बधाई दी।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कहा कि तन्मय की जीत पूरे संस्थान के लिए गौरव का क्षण है। उसकी मेहनत और समर्पण अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा है। उन्होंने तन्मय को निरंतर कड़ी मेहनत करते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी पढ़ाई के साथ खेलो में भी प्रतिभागिता करने के लिए कहा।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि खेलों के माध्यम से विद्यार्थी आत्मविश्वास और अनुशासन सीखते हैं। तन्मय ने यह साबित किया कि मेहनत से कोई भी लक्ष्य संभव है।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा, "हमारे विद्यार्थी शिक्षा और खेल दोनों में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। तन्मय का राज्य स्तरीय चयन संस्थान की उपलब्धियों में एक और स्वर्णिम अध्याय है।
सीईओ भावना कालरा ने कहा कि खेल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। तन्मय की यह उपलब्धि न केवल उसके लिए बल्कि पूरे संस्थान के लिए गर्व का विषय है।
कार्यकारी अधिकारी डॉ. ममता सचदेवा ने भी विजेता खिलाड़ी को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा कि साउथ पॉइंट में विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा दोनों के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। तन्मय की यह जीत उसी प्रयास का परिणाम है। हमें राज्य स्तर पर भी उससे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
Comments