sonipat(dainik jagruk)
वन स्टॉप सैंटर की केन्द्र प्रशासक अशुं जैन द्वारा राजकीय मिडिल स्कूल बहालगढ में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमे स्कूली छात्राओं के साथ - साथ अध्यापक व अध्यपिकाओं को महिला हेल्प लाइन181 की जानकारी दी गई ।
उन्होंने बताया की 5 दिनों तक महिलाएं वन स्टॉप सैंटर पर निशुल्क रह सकती है । सैंटर पर मेडिकल, कानूनी पुलिस सहायता और परामर्श जैसी सविधाएं निशुल्क दी जाती है ।
इस अवसर काऊसंलर शिल्पी, हेंड कांस्टेबल निर्मला, स्कूल मुख्याध्यापक राजेन्द्र सिंह व अन्य अध्यापकगण उपस्थित रहे ।
Comments