Top Stories
  1. सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला द्वारा 34वां नेत्र चिकित्सा कैंप, 120 मरीजों की जांच, 9 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
  2. राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए बढायी गई आवेदन की अंतिम तिथि
  3. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  4. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  5. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  6. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  7. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  8. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  9. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  10. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा

पहलगाम में धर्म पूछ कर गोली मारने की घटना कायराना, केंद्र सरकार को देना चाहिए मुहतोड़ जवाब: विधायक देवेंद्र कादियान@dainikjagruk


पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ गन्नौर में कैंडल मार्च

गन्नौर,दैनिक जागरूक (कुलदीप रंगा ):जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गन्नौर में सैकड़ों लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। हलका विधायक देवेंद्र कादियान के नेतृत्व में हुए इस मार्च में शहरवासियों ने एकजुट होकर पाकिस्तान के खिलाफ नारे लगाए। आतंकवाद की कड़ी निंदा की गई। प्रदर्शन में सामाजिक, धार्मिक और व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। कई गणमान्य लोग भी पहुंचे।

कैंडल मार्च नमस्ते चौक से शुरू हुआ। मुख्य बाजार से होते हुए रेलवे स्टेशन पर जाकर समाप्त हुआ। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद हाय-हाय के नारे लगे। रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। दो मिनट का मौन रखा गया। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की गई। लोगों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इससे आतंकवाद के खिलाफ शहर में मजबूत संदेश गया। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से आतंकवाद पर सख्त रुख अपनाने की मांग की।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता। पहलगाम में हिन्दू पर्यटकों को चुन-चुन कर मारा गया। यह मानवता पर हमला है। देश में इस नरसंहार को लेकर आक्रोश है। हर नागरिक गुस्से में है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं। दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने पहलगाम में धर्म पूछ कर गोली मारने की घटना को कायराना बताया। केंद्र सरकार से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की। कहा कि देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो चुका है। इससे पहले कि पाकिस्तान कोई और नापाक हरकत करे, केंद्र सरकार को सख्त और निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए। इस अवसर पर ​ ईश्वर कश्यप पूर्व नगरपालिका चेयरमैन, अंकित मल्होत्रा, जितेंद्र तूर, हरीश मदान, हरीश वाधवा, राजकुमार अग्रवाल, शालू वाधवा, डिम्पल मल्होत्रा, राजेश शर्मा, अजय सरोहा,​अरुण त्यागी​, भावना जग्या, वरुण जैन, नरेश पांचाल आदि मौजूद रहे।

Comments

Leave Comments