दृष्टि सेवा समिति नेत्रदान और देहदान पर जागरूकता फैला रही है: अब तक 3000 नेत्रदान और 14 देहदान
Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

दृष्टि सेवा समिति द्वारा पत्रकार वार्ता में नेत्रदान और देहदान को लेकर अहम जानकारी साझा


दृष्टि सेवा समिति की ओर से सेक्टर 14 कम्युनिटी सेंटर में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता के दौरान दृष्टि सेवा समिति के पदाधिकारी ने कहा दृष्टि सेवा समिति, सोनीपत नेत्रदान व देहदान के क्षेत्र में कार्यरत शहर की जिले की अग्रिण सेवा संस्था है। इसका गठन 2008 में रक्तदान, नेत्रदान और देहदान करने हेतु किया गया था। नेत्रदान का पहला केस दिसम्बर 2008 में हुआ, और अब तक 3000 केस (नेत्रदान) करवाये जा चुके है। जिनके माध्यम से लगभग 6000 कोर्निया विभिन्न नेत्र बैंकों को प्रत्यारोपन के लिए दिए गए है।
आई डोनेशन वेणू आई इंस्टियूट दिल्ली, डॉ श्रोफ आई बैंक दरियाग्रज दिल्ली, पीजीआई रोहतक, माधव आई बैंक करनाल, गर्वनमेंट हस्पताल, सोनीपत के माध्यम से किया जाता है। पहले डॉ श्रोफ आई बैंक की टीम दिल्ली से यहां आकर नेत्रदान की प्रक्रिया को पूर्ण करती थी. और अब डॉ श्रोफ आई बैंक द्वारा यहां शहर में ही यह व्यवस्था 24 घंटे उपलब्ध करवा दी गई हैं अब यहीं से पक्रिया को पूरा करके कोर्नियों दिल्ली आई बैंक भेजा जाता है।
दृष्टि सेवा समिति के द्वारा छः दिन के बच्चे का नेत्रदान करवाया गया है और 100 वर्ष के पुरुष व महिला का भी नेत्रदान करवाया गया। नेत्रदान मरणोपरांत किया जाता है, जो मृत्यु होने के 6 से 8 घंटे के बीच किया जाना आवश्यक है। इस प्रक्रिया में लगभग 15 मिनट का समय लगता है, और शरीर में कियी प्रकार की कृरुपता / विकलांगता नहीं आती।
देहदान की पक्रिया को पूरा करने के लिए संस्था ने AIIMS दिल्ली, पीजीआई रोहतक, पीजीआई खानपुर के साथ व्यवस्था की हुई है और अब तक 14 देहदान सम्पन्न करवाये जा चुके है। देहदान के लिए परिवार की सहमति आवश्यक है। इसलिए परिवार से विचार-विर्मश करके इस प्रक्रिया को सम्पूर्ण किया जाता है।
नेत्रदान, देहदान करवाने के लिए 24 घण्टे सम्पर्क करें।

Comments

Leave Comments