Top Stories
  1. डा.विजयपाल नैन बने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  2. घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राजीव जैन
  3. CET 2025 परीक्षा के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, 58 परीक्षा केंद्रों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: उपायुक्त सुशील सारवान
  4. साउथ प्वाइंट में आयोजित पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का विजेता बना करेज हाउस
  5. सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया अग्निपथ योजना बारे में जागरूक
  6. संदीप पाराशर बने MSME हरियाणा प्रदेश चेयरमैन और ब्रह्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष | कुंडली में हुआ भव्य स्वागत समारोह
  7. स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
  8. उपायुक्त एवं ब्यूटीफिकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान ने किया स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय का दौरा
  9. सोनीपत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान | कावड़ यात्रा से पहले प्रशासन की सख्ती
  10. सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा , तीरंदाजों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

जिला अधिकारी बोर्ड की बैठक में उपायुक्त ने दिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश


सोनीपत, 28 मई(KULDEEP RANGA)
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के तृतीय तल स्थित सभागार में जिला अधिकारी बोर्ड की बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी विभागों को समाधान शिविर, जनसंवाद व सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का त्वरित समाधान करने तथा समाधान की पुष्टि शिकायतकर्ता से करवाने के निर्देश दिए। साथ ही, संबंधित विभागों को चेताया कि यदि शिकायतों का समाधान समय पर नहीं हुआ तो कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

वन विभाग के माध्यम से बड़े स्तर पर होगा पौधारोपण
उपायुक्त ने बताया कि वन विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में कुल 4,24,302 पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों को अपने कार्यालय परिसरों में भी अधिकतम पौधारोपण व हरियाली सुनिश्चित करने को कहा।

स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर
सभी विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों की साफ-सफाई, विशेषकर सार्वजनिक स्थानों, स्कूलों और खाली पड़ी सरकारी जमीनों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान सफाई न मिलने पर संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त, सभी विभागों को कंडम/अप्रयुक्त सामान की सूची बनाकर उसकी बोली प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए।

अमृत सरोवर योजना और हैप्पी कार्ड
डॉ. मनोज कुमार ने अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत जिले में 100 अमृत सरोवर विकसित करने के निर्देश दिए। इसके लिए जलभराव व कृषि योग्य न होने वाली भूमि को चिन्हित किया जाए।
उन्होंने रोडवेज विभाग को हैप्पी कार्ड का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने व पात्र लोगों को इसका लाभ देने की हिदायत दी।

ओआरएस कॉर्नर और डायरिया बचाव कैंप
गर्मी और डायरिया के संभावित प्रकोप को देखते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए जाएं। साथ ही, सभी आंगनवाड़ी केंद्रों व उप-स्वास्थ्य केंद्रों से भी ओआरएस निशुल्क वितरित किया जाए। जून से शुरू हो रहे डायरिया बचाव अभियान में भी यह सुविधा दी जाएगी।

नक्षय मित्र और टीबी मरीजों की सहायता
उपायुक्त ने अधिकारियों से ‘नक्षय मित्र’ बनने का आह्वान किया, ताकि वे टीबी मरीजों को गोद लेकर उनके पोषण व देखभाल में सहयोग कर सकें। अभी तक जिले में 2,574 टीबी मरीजों को गोद लिया जा चुका है।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

जुलाई से आरंभ होने वाले एनीमिया सप्ताह की तैयारी सुनिश्चित की जाए।

सभी आशा वर्करों को इन्फैंटोमीटर दिए जाएंगे।

सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने बीपी और शुगर की जांच अवश्य करवाएं।

सभी पंचायतों में बंद पड़े खेल स्टेडियम चालू कराए जाएं।

धर्मशालाओं की मरम्मत कराई जाए।

लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करवाया जाए, ठेकेदार की लापरवाही पर दंड लगे।

आमजन से अच्छा व्यवहार रखें और जनहित के कार्यों को प्राथमिकता दें।

अपने-अपने विभागों से संबंधित लंबित न्यायिक मामलों की समीक्षा कर समाधान करें।
इस मौके पर एसडीएम गोहाना अंजलि श्रोत्रिय, एसडीएम खरखौदा डॉ० निर्मल नागर, एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसडीएम गन्नौर प्रवेश कादियान, नगराधीश डॉ० अनमोल, सीईओ जिला परिषद अभय सिंह जांगड़ा सहित सभी विभागाध्यक्ष  मौजूद रहे।

Comments

Leave Comments