#EnvironmentModelExhibition #SonipatStudents #EducationNews #ScienceExhibition2025 #DistrictLevelCompetition #HaryanaEducation #StudentAchievements
Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

जिला स्तरीय पर्यावरण मॉडल प्रदर्शनी सोनीपत में आयोजित | विजेताओं को मिला सम्मान और नगद पुरस्कार


सोनीपत,25 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)

आज दिनांक 25 सितंबर 2025 को जिला स्तरीय पर्यावरण मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिला सोनीपत के सभी सात ब्लॉकों से प्रति ब्लॉक 10 मॉडल आमंत्रित किए गए। लगभग सभी  आमंत्रित स्कूलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल द्वारा तीन राउंड का अवलोकन किया गया पूर्ण अवलोकन के बाद उपस्थित सभी टीमों में से राज्य स्तर पर भाग लेने के लिए चार टीमों का चयन किया गया जो इस प्रकार हैं :-
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जखोली खंड राई से दीपक पुत्र सोमवीर का मॉडल फर्स्ट रहा । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संनपेडा़ गन्नौर से नीतू सुपुत्री जितेंद्र का मॉडल सेकेंड रहा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गोहाना से खुशी सुपुत्री मोहन कुमार का मॉडल तृतीय स्थान पर रहा । राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अटेरणा से भावेश पुत्र संजय ने चौथे स्थान पर रहकर कंसोलेशन प्राइज जीता।
जिला स्तरीय पर्यावरण मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर रहे विजेता को ₹12000 की नकद राशि द्वितीय स्थान पर रहने वाले को ₹10000 की नगद राशि तृतीय स्थान पर रहने वाले को ₹8000 की राशि तथा चतुर्थ स्थान पर कंसोलेशन प्राइज विजेता को ₹5000 नगद राशि विजेताओं के बैंक खातों में डाली जाएगी। आज के सभी प्रतिभागियों को जिला शिक्षा अधिकारी माननीय नवीन गुलियां जी ने सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया । सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और अत्यधिक परिश्रम करने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया ।
निर्णायक मंडल की भूमिका में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ जसवीर कन्या महाविद्यालय मुरथल डॉक्टर निधि असिस्टेंट प्रोफेसर CRA कॉलेज तथा असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अंजु अहलावत हिंदू गर्ल कॉलेज सोनीपत ने निभाई। निर्णायक मंडल ने सभी बच्चों को इतने उत्तम उच्च श्रेणी के मॉडल बनाने के लिए एवं उच्च श्रेणी का कंपटीशन उत्पन्न करने के लिए बधाई दी। 
SM हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर नताशा छाबड़ा का स्थान उपलब्ध कराने में अनुशासन बनाने में तथा बच्चों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में अग्रणीय सहयोग रहा 
जिला विज्ञान विशेषज्ञ श्री सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह प्रतियोगिता खंड स्तर पर भी करवाई गई थी ।जिसमें प्रथम चार स्तर पर रहे बच्चों को बहुत अच्छे प्राइज दिए गए थे आज के कंपटीशन में विजेता छात्रों / छात्राओं को भी ऊपर दिए हुए प्राइज उनके बैंक खातों में अतिशीघ्र  भेज दिए जाएंगे । जिला स्तरीय विजेता बच्चे अब भविष्य में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। विजेता बच्चों को अपने मॉडल में आंशिक परिवर्तन व गुणवत्ता को बढ़ाने के इनोवेटिव आइडिया भी दिए गए ताकि राज्य स्तर पर जिले का एक बहुत अच्छा प्रदर्शन रहकर पुरस्कार प्राप्त किया जा सके।

Comments

Leave Comments