डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025-26: हरियाणा सरकार ने आमंत्रित किए आवेदन

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025-26 हरियाणा

सोनीपत, 19 अगस्त। उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा संचालित डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। पात्र छात्र-छात्राएँ 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं।

योजना का उद्देश्य

शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के दौर में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु और अन्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहन और आर्थिक सहयोग देने के लिए यह योजना शुरू की गई है।

छात्रवृत्ति राशि

पात्रता मानदंड

10वीं, 12वीं और स्नातक स्तर पर निर्धारित प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र पात्र होंगे। साथ ही, परिवार की वार्षिक आय 4 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज

आवेदन प्रक्रिया

छात्र-छात्राएँ 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025-26: हरियाणा सरकार ने आमंत्रित किए आवेदन, मेधावी छात्रों को 12,000 रुपये तक सहायता


अनुसूचित जाति व पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मिलेगा आर्थिक सहयोग-उपायुक्त सुशील सारवान

- हरियाणा सरकार ने शुरू की डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना 2025-26, ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित

-मेधावी छात्रों को 12,000 रूपये तक मिलेगी छात्रवृत्ति, 31 जनवरी 2026 तक करें आवेदन

 

सोनीपत, 19 अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)

 उपायुक्त सुशील सारवान ने बताया कि सामाजिक न्याय और अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण तथा अल्पसंख्यक (सेवा) विभाग हरियाणा, पंचकूला द्वारा संचालित डॉ. अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति संशोधित योजना वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राएँ इस योजना का लाभ उठाने हेतु आवेदन पत्र 31 जनवरी 2026 तक पोर्टल https://saralharyana.gov.in  पर जमा कर सकते हैं।

                         उपायुक्त ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर बढ़ती प्रतिस्पर्धा के युग में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, विमुक्त घुमंतु, टपरीवास श्रेणी एवं अन्य वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग एवं प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत पात्र छात्र-छात्राओं को उनकी श्रेणी, कक्षा तथा प्राप्तांक के आधार पर 8,000/- से 12,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

                        उन्होंने बताया कि निर्धारित मापदंडों के अनुसार अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में शहरी क्षेत्रों में 70 प्रतिशत एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8,000 रूपये, 12वीं कक्षा में क्रमश: 75 प्रतिशत एवं 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 8,000 से 10,000 रूपये तक, तथा स्नातक स्तर पर 65 प्रतिशत (शहरी) और 60 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 9,000 से 12,000 रूपये तक की छात्रवृत्ति दी जाएगी। इसी प्रकार, पिछड़ा वर्ग (ए) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 70 प्रतिशत (शहरी) एवं 60 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8,000 रूपये, पिछड़ा वर्ग (बी) के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) एवं 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8,000 रूपये तथा सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को 10वीं कक्षा में 80 प्रतिशत (शहरी) एवं 75 प्रतिशत (ग्रामीण) अंक प्राप्त करने पर 8,000 रूपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

                          उपायुक्त ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्रा द्वारा पास की गई कक्षा की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र, हरियाणा का स्थायी निवास प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी), आधार कार्ड, बैंक खाता विवरण, वर्तमान कक्षा का आईडी कार्ड एवं अभिभावक की वार्षिक आय 4 लाख रूपये से कम का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस पर आकर संपर्क किया जा सकता है।

Comments

Leave Comments