स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
sonipat(dainik jagruk,kuldeep singh)
आज दिन शुक्रवार को मुख्य अध्यापक रामफल सिंह जी के नेतृत्व में एक अनूठा पर्यावरणीय अभियान "एक पौधा मां के नाम" स्कूल परिसर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्कूल के लगभग 400 विद्यार्थियों को पौधे वितरित किए गए, और हर छात्र से आग्रह किया गया कि वह यह पौधा अपनी मां के हाथों से लगवाए।
कार्यक्रम का उद्देश्य था –
? बच्चों में संवेदनशीलता और प्रकृति के प्रति प्रेम विकसित करना
? पौधे को मां के रूप में मानकर उसकी देखभाल करना
? बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करना
PTI बबीता ने इस मौके पर सभी बच्चों को शपथ दिलाई –
> "जितना प्यार तुम अपनी मां से करते हो, उतना ही पौधे से भी करना है। और अपनी मां के साथ पौधा लगाकर फोटो भेजना है।"
इस दौरान बच्चों को बताया गया कि पौधे हमें छाया, फल, ऑक्सीजन और औषधियां प्रदान करते हैं। कार्यक्रम में स्टाफ के सभी सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने पौधे को जिम्मेदारी और प्रेम से पालें।
मौजूद शिक्षक/शिक्षिकाएं:
प्र. राजेश , अनु , रिशु , प्रीति, अजय, नंद, परवीन, देवेंद्र, सपना, सरिता, शीतल, सोनू, धर्मेन्द्र, कृष्ण लाल जी सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
आप भी एक पौधा मां के नाम लगाइए और प्रकृति के इस पावन कार्य में भागीदार बनिए!
अपने पौधे के साथ फोटो शेयर करना न भूलें!
Comments