Top Stories
  1. मेयर राजीव जैन की माताजी शकुंतला देवी का निधन, 89 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस
  2. स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय में 100 साल पुराना रहट बनेगा आकर्षण का केंद्र, जल्द करेंगे CM सैनी उद्घाटन
  3. गन्नौर शहर दिवाली पर होगा रोशन, चौक-चौराहों पर लगेगी शार्पे लाइट और रंग-बिरंगी झालरें
  4. जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह: सम्पर्क फाउंडेशन ने किया स्टार टीचर्स, मेंटर्स और स्कूलों को सम्मानित
  5. नवंबर माह में सरसों तेल वितरण के जारी किए गए रेट
  6. 17 अक्टूबर को राई एजुकेशन सिटी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया आयोजन स्थल का दौरा
  7. डॉ. भीमराव अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी सोनीपत में आत्म-समझ और मूल्य-निर्माण पर कार्यशाला का आयोजन
  8. गांवों को मिली सड़क की सौगात | विधायक देवेंद्र कादियान ने नारियल फोड़कर किया शुभारंभ | @dainikjagruk
  9. खेल विश्वविद्यालय राई की बॉक्सर ऋतिका दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, विश्व मुक्केबाज़ी कप 2025 के लिए चयन
  10. महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने किया समाज के उत्थान का आह्वान

महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप का आयोजन

सोनीपत की अग्रवाल धर्मशाला गुड़ मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें दिल्ली से वेणु आई इंस्टीट्यूट व रिसर्च सेंटर से अनुभवी डॉक्टरों की टीम अग्रसेन समिति के सौजन्य से बुलाई गई थी जिसमें 195 मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और इसमें से 13 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन मरीजो को आज टीम के साथ ऑपरेशन के लिए आज सभी 13 मरीजों को दिल्ली भेजा  कोई अन्य बीमारी थी तो उनको फ्री मे दवाइयां दी गई, इस कैंप मे पूर्णता फ्री इलाज किय

सोनीपत (dainik jagruk):

सोनीपत की अग्रवाल धर्मशाला गुड़ मंडी में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया गया जिसमें दिल्ली से वेणु आई इंस्टीट्यूट व रिसर्च सेंटर से अनुभवी डॉक्टरों की टीम अग्रसेन समिति के सौजन्य से बुलाई गई थी जिसमें 195 मरीजों ने अपनी आंखों का चेकअप बिना किसी शुल्क के करवाया और इसमें से 13 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई उन मरीजो को आज टीम के साथ ऑपरेशन के लिए आज सभी 13 मरीजों को दिल्ली भेजा कोई अन्य बीमारी थी तो उनको फ्री मे दवाइयां दी गई, इस कैंप मे पूर्णता फ्री इलाज किया जाता है और जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है उनको बिना किसी शुल्क के प्रदान किया जाता है। जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त मे चश्मे का प्रबंध अर्णव ऑप्टिशियन द्वारा किया गया,इस कैम्प मे वर्मा लैब द्वारा मरीजों की शुगर व ब्लड प्रेशर की जाँच मुफ्त मे की गई ,प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया की हर महीने के पहले मंगलवार को यह कैम्प लगाया जाता है, समिति के उपप्रधान व मीडिया प्रभारी संजय सिंगला ने बताया की आज इस कैम्प मे 195 मरीजों ने जाँच करवाई जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सदस्य सभी एकजुट होकर आम जनता की सेवा करते हैं और महीने के पहले मंगलवार को नेत्र चिकित्सा कैंप लगाया जाता है जिससे कि गरीबों और वृद्धों का इलाज फ्री में किया जा सके, कैंप इंचार्ज प्रदीप गोयल ने बताया कि समय समय पर इस कैंप मे स्कूल के बच्चों की भी जांच की जाती है। इस मौक़े पर समिति के महासचिव ओ डी गर्ग, दयाराम जैन,डॉक्टर राजेश गुप्ता,राजीव गर्ग,लक्ष्य गोयल,आशु मंगला, विनोद गोयल, साहिल मित्तल, अमन गोयल, श्यामसुंदर मित्तल , दीपक कुमार व आई हॉस्पिटल टीम के डॉक्टर अंकुर, नेहा,महेन्द्र,आरती, जगेश्वरी, गीता, लक्ष्मी आदि मौजूद रहे ।

Comments

Leave Comments