Top Stories
  1. डा.विजयपाल नैन बने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  2. घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राजीव जैन
  3. CET 2025 परीक्षा के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, 58 परीक्षा केंद्रों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: उपायुक्त सुशील सारवान
  4. साउथ प्वाइंट में आयोजित पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का विजेता बना करेज हाउस
  5. सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया अग्निपथ योजना बारे में जागरूक
  6. संदीप पाराशर बने MSME हरियाणा प्रदेश चेयरमैन और ब्रह्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष | कुंडली में हुआ भव्य स्वागत समारोह
  7. स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
  8. उपायुक्त एवं ब्यूटीफिकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान ने किया स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय का दौरा
  9. सोनीपत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान | कावड़ यात्रा से पहले प्रशासन की सख्ती
  10. सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा , तीरंदाजों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

पैदल गश्त से सुरक्षा का विश्वास: पुलिस बनी जनविश्वास की प्रतीक पैदल गश्त से बढ़ा भरोसा


SONIPAT(DAINIK JAGRUK)

सुरक्षा का अहसास केवल पुलिस की मौजूदगी से नहीं, बल्कि उसकी सतत सक्रियता और जनसंपर्क से उपजता है। इसी सोच को साकार करते हुए सोनीपत पुलिस आयुक्त ममता सिंह, IPS ADGP के निर्देशन में शहरी और कस्बाई व ग्रामीण इलाकों में नियमित पैदल गश्त अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य है जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूती देना, अपराधियों पर निगरानी बनाए रखना और आमजन से सीधा संवाद स्थापित करना।

                     इसी कड़ी में गुरुवार को गोहाना शहर के मुख्य बाजार, फव्वारा चौक और पानीपत चुंगी क्षेत्रों में समता चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक जगदीश कुमार के नेतृत्व में लगभग 20 पुलिसकर्मियों की टीम ने पैदल गश्त की। यह दृश्य न केवल कानून व्यवस्था का प्रतीक था, बल्कि नागरिकों के बीच एक भरोसेमंद उपस्थिति का अनुभव भी था।

                     इसी कड़ी मे थाना मुरथल के एरिया मे जी0टी0 रोड़ के साथ बने ढ़ाबा जोन, गांव मुरथल व गांव हसनपुर के क्षेत्रों मे उप निरिक्षक राजेश के नेतृत्व मे लगभग 20 पुलिसकर्मियों की टीम ने पैदल गश्त करके जनता को सुरक्षित होने का अहसास कराया।

                 पुलिस प्रवक्ता एएसआई रविंद्र सिंह ने बताया कि यह पैदल गश्त एक पुरानी लेकिन प्रभावशाली पुलिसिंग तकनीक है, जिससे अपराध रोका जा सकता है, समाज के साथ संवाद सशक्त होता है।

 पैदल गश्त के लाभः-

अपराध की रोकथाम: गश्त के दौरान पुलिस की सक्रिय मौजूदगी से असामाजिक तत्वों में भय का संचार होता है।

सार्वजनिक सुरक्षा का विश्वास: खासकर बाजारों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त से नागरिकों को यह अनुभव होता है कि पुलिस उनके साथ है।

जन संवाद और विश्वास का निर्माण: पैदल चलते समय पुलिस कर्मी नागरिकों से बातचीत करते हैं, उनकी समस्याएं सुनते हैं और सुझावों को गंभीरता से लेते हैं।

नियमों का पालन: यातायात व्यवस्था, सार्वजनिक स्थानों की मर्यादा और कानून का पालन सुनिश्चित करने में यह पहल कारगर होती है।

                  सोनीपत पुलिस का यह पैदल गश्त अभियान रक्षक भी, संवादी भी इसी भावना को चरितार्थ कर रहा है, जिससे पुलिस और जनता के बीच की दूरी घट रही है और सुरक्षा की डोर और मजबूत हो रही है।

Comments

Leave Comments