सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दिखा गंगा हाउस के विद्यार्थियों का जलवा@ dainikjagruk
सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में दिखा गंगा हाउस के विद्यार्थियों का जलवा@ dainikjagruk
ज्ञान गंगा मांटेसरी एंड मॉडल स्कूल में इंटर हाउस सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का किया गया भव्य आयोजन
सोनीपत, 20 मई। ज्ञान गंगा मांटेसरी एंड मॉडल स्कूल, न्यू नंदवानी नगर में इंटर हाउस सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के चारों हाउस के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया । कड़े मुकाबले में गंगा हाउस की टीम 140 अंक हासिल कर पहले स्थान पर रही, जबकि कृष्णा हाउस की टीम 120 अंक लेकर दूसरे, कावेरी हाउस की टीम 110 अंक प्राप्त कर तीसरे व यमुना हाउस की टीम 100 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन सुधीर जैन, सीईओ संजय जैन, डायरेक्टर ध्रुव जैन व प्राचार्या मीनाक्षी खुराना ने विजेताओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राचार्या मीनाक्षी खुराना ने विजेता गंगा हाउस की टीम इंचार्ज अध्यापिका भावना व प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया।
सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में छात्र-छात्राओं ने पूछे गए प्रश्नों का सटीक जवाब देकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यार्थियों ने राजनीति, विज्ञान, इतिहास, भूगोल, खेल व करेंट अफेयर्स जैसे विषयों के पूछे गए सवालों का बखूबी जवाब दिया। चारों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, लेकिन गंगा हाउस की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। गंगा हाउस की तरफ से सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता के दौरान इशिका, मानवी, दक्षिता, कृतिका, आयुष, रिद्धिमा, विवेक श्रीवास्तव, अंश, हर्षित, रितिका, लक्ष्मी, अनुष्का, कबीर, सहज, सक्षम, योगिता, सौरभ, जस्मिन, आयुष, संयम, नंदनी, छवि आदि छात्र-छात्राओं ने पूछे गए सवालों का जवाब देकर अपनी टीम को विजयी बनाया । इस मौके पर अध्यापिका कविता, पूनम, रोजी, मेघा, कोमिला, काजल, शालू, भावना, दिव्या, पूजा, नीरू, सीमा, ललिता, शिवम , रितिका, ज्योति, युक्ति, कविता नैन, मंजू गांधी, कोमिला, सुनैना, मोनिका दूहन, अध्यापक सतीश, वेद प्रकाश गुप्ता सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे।
सामान्य ज्ञान की जानकारी विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका:
प्राचार्या मीनाक्षी खुराना ने कहा कि सामान्य ज्ञान के सवाल और उनके जवाबों की जानकारी हमें स्मार्ट बनाती है। किसी भी प्रतियोगी परीक्षा, क्विज के अलावा सामान्य ज्ञान रेगुलर पढ़ने की आदत रोजमर्रा में भी आपके काम आ सकती है। सामान्य ज्ञान एक ऐसा क्षेत्र है जो विभिन्न विषयों की जानकारी और तथ्यों को शामिल करता है। यह जानकारी विद्यार्थियों के बौद्धिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है और आगे चलकर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सहायक होती है। सामान्य ज्ञान के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, विज्ञान, खेल, राजनीति और समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रश्न आते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्रों की छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है। साथ ही इससे छात्र-छात्राओं का आत्मविश्वास भी बढ़ता है ।
Comments