सोनीपत (कुलदीप रंगा): बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष जसवीर दोदवा के कार्यालय पर एक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्व को सर्वप्रथम सभ्यता का पाठ पढ़ाने वाले, समानता के संस्थापक, महान मानवतावादी, महान वैज्ञानिक, महान चिकित्सक, महान समाजशास्त्री और संसार के सौ महापुरुषों में सर्वोच्च स्थान रखने वाले महात्मा गौतम बुद्ध को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
कार्यक्रम में नरेंद्र मलिक, कृष्ण भारद्वाज, नागेंद्र गहलावत, बलजीत शामडी, संजू सुरा, सुनील भारद्वाज, रामकिशन मेहरा, रवि कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने बुद्ध के जीवन और उनके शिक्षाओं पर प्रकाश डालते हुए समाज में शांति, समानता और करुणा के प्रसार पर जोर दिया।
सभा के दौरान उपस्थित वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के मानवतावादी दृष्टिकोण और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि गौतम बुद्ध ने ज्ञान के आलोक से विश्व को प्रकाशित किया और उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित जनों द्वारा गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
Comments