राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांदल में बेटियों ने फिर मारी बाजी
प्रियंका ने 440 अंक लेकर पहले स्थान पर नैना ने 412 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर, सविता 400 तीसरे स्थान पर रही।
स्कूल में शिक्षकों ने किया छात्राओं का स्वागत
सोनीपत (कुलदीप रंगा ):आज दिनांक 19 मई,2025 को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा दसवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांदल ,(गन्नौर) का परीक्षा परिणाम 100% रहा है । सभी विद्यार्थियों ने 60% से ज्यादा अंक प्राप्त करके परीक्षा उत्तीर्ण की है। 9 विद्यार्थियों ने 75% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं। इनमे प्रथम स्थान पर प्रियंका पुत्री ईश्वर सिंह ने 440/500 अंक प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। नैना पुत्री मुकेश कुमार ने 412/500 अंक प्राप्त करके दूसरा स्थान प्राप्त किया है । तीसरे स्थान पर सविता पुत्री प्रमोद सिंह ने 400/500 ने अंक प्राप्त किए हैं । विद्यालय प्रधानाचार्य रेखा रानी ने सभी उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों व विद्यालय के समस्त स्टाफ जिनमें , तेज सिंह दहिया , जितेंद्र मलिक, डॉ वीणा चहल, दीपक दहिया, राजवंती पहल , डॉ. मोनिका,कविता पूनिया, सुमन रीमा, आरती को बहुत-बहुत बधाई दी है।
Comments