Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

विधायक निखिल मदान ने शहरवासियों को दी हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं।


शनिवार को हनुमान जी जन्मोत्सव के अवसर पर विधायक निखिल मदान ने शहर के विभिन्न हिस्सों में आयोजित तीन दर्जन से अधिक कार्यक्रमों में भाग लिया और शहरवासियों को भगवान हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।विधायक निखिल मदान ने ओल्ड महावीर कालोनी में सिद्धपीठ श्री लक्ष्मीनारायण बालाजी मंदिर, सनातन धर्म सभा हनुमान मंदिर मॉडल टाउन, चिंताहरण हनुमान जी मंदिर दिल्ली रोड, शिव मंदिर सैनीपुरा,हिंदू कन्या स्कूल,इंडस्ट्रियल एरिया,फ़ाजिलपुर,हनुमान मंदिर ककरोई चौक में बतौर मुख्यातिथि पहुँचकर बालाजी का आशीर्वाद लिया और भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही विधायक निखिल मदान ने सिद्धपीठ बालाजी मंदिर परिसर में मौजूद भक्तों के साथ बालाजी महाराज को 56 भोग का प्रसाद चढ़ाया और सबके कुशल मंगल की कामना की। इसके उपरांत विधायक निखिल मदान सनातन धर्म सभा हनुमान मंदिर छोटा गीता भवन मॉडल टाउन पहुंचे जहाँ उन्होंने अन्य भक्तों के साथ मंदिर प्रांगण में चल रहे सुंदर कांड पाठ का श्रवण किया। साथ ही संकट मोचन मंदिर तिरंगा चौक ककरोई रोड, बालाजी मंदिर सिद्धार्थ एनक्लेव, बहालगढ़ रोड, श्री हरि शरणाम संकीर्तन मण्डल ,चावला कालोनी डाक खाने वाली गली पर आयोजित श्री हनुमान जन्मोत्सव में भाग लिया और सभी भक्तों को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।  

 साथ ही विधायक निखिल मदान ने मिशन चौक, इंडस्ट्रियल एरिया, मोहन नगर ,ओल्ड डी सी रोड दीपक मंदिर के पास,बीज मार्किट बस अड्डा रोड, गाँधी चौक पर लगाए गए विभिन्न भंडारों में प्रसाद वितरित किया और शहरवासियों को हनुमान जी के जन्मोत्सव की शुभकामनायें दी।  

 इसके उपरांत विधायक निखिल मदान दिल्ली रोड पर सिद्धपीठ चिन्ताहरण हनुमान मंदिर में पहुँचे जहाँ उन्होंने हनुमान प्राकट्य उत्सव में बतौर मुख्यातिथि भाग लिया और श्री सिद्धपीठ चिन्ताहरण महावीर दल द्वारा निकाली जा रही हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा को शुरू करवाया। इसके उपरांत विधायक निखिल मदान ने श्री सनातन धर्म सभा दुर्गा मंदिर मोहल्ला कलां में आयोजित हनुमान जन्मोत्सव एवं हनुमंत कथा अमृत में भाग लिया। साथ ही श्री बाल हनुमान सेवा समिति 4 मरला,शांति नगर, शिव शक्ति मंदिर चावला कालोनी ,श्री संकट मोचन हनुमान सभा ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कालोनी, श्री हनुमान मंदिर अशोक नगर कच्चे क्वार्टर,दुर्गा मंदिर मोहल्ला कलां,श्री कृष्ण मंदिर किशनपुरा मोहल्ला कलां,वैष्णो माता मंदिर पंचम नगर हनुमान मंदिर कोट मोहल्ला,दुर्गा मंदिर कच्चे क्वार्टर द्वारा आयोजित शोभा यात्राओं और भजन संकीर्तन में भाग लेकर लोगों को जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही शोभा यात्रा में हनुमान जी के दिव्य स्वरूप बालाजी महाराज के चरण छू कर उनका आशीर्वाद लिया।विधायक निखिल मदान ने कहा कि भगवान हनुमानजी चिरंजीवी है औऱ उनकी केवल भक्ति मात्र से लोगों के बड़े बड़े संकट और दुःख दूर हो जाते है। इसलिए हनुमानजी को संकटमोचक और कष्टभंजन भी कहा गया है।बालाजी महाराज की महिमा अपरम्पार है। भगवान श्री राम के लिए उनकी भक्ति अतुलनीय और अनुकरणीय है। इस अवसर पर निगम पार्षद हरि प्रकाश सैनी,सुरेश भारद्वाज, संजय सिंगला,के सी बत्रा,कुलदीप वत्स,के सी डुडेजा , नवीन तनेजा,विशाल शर्मा, ,बी आर आहूजा,संजय मुखी,सनी चोपड़ा,आकाश गुप्ता, संजय अरोड़ा, राजकरण शर्मा,चरणजीत सहगल,मेहर चंद माणिक,यशपाल डूडेजा,शुभम शर्मा , राजेश वर्मा,आकाश गुप्ता,यश तनेजा,पुनीत सहगल,विशाल शर्मा,साहिल तेजपाल,अर्जुन ठकराल,हिमेश गिरधर आदि लोग मौजूद रहे।

Comments

Leave Comments