Top Stories
  1. डा.विजयपाल नैन बने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  2. घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राजीव जैन
  3. CET 2025 परीक्षा के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, 58 परीक्षा केंद्रों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: उपायुक्त सुशील सारवान
  4. साउथ प्वाइंट में आयोजित पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का विजेता बना करेज हाउस
  5. सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया अग्निपथ योजना बारे में जागरूक
  6. संदीप पाराशर बने MSME हरियाणा प्रदेश चेयरमैन और ब्रह्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष | कुंडली में हुआ भव्य स्वागत समारोह
  7. स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
  8. उपायुक्त एवं ब्यूटीफिकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान ने किया स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय का दौरा
  9. सोनीपत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान | कावड़ यात्रा से पहले प्रशासन की सख्ती
  10. सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा , तीरंदाजों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में छाए हरियाणा के तीरंदाज

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने बढ़ाया तीरंदाजों का हौसला - पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी धनुर्धरों ने लगाए सटीक निशाने  सोनीपत, 15 जुलाई । पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में सीबीएसई के तत्वावधान में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी  युवा धनुर्धरों ने सटीक निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा और तैयारी का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में हरियाण

उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने बढ़ाया तीरंदाजों का हौसला
- पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी धनुर्धरों ने लगाए सटीक निशाने

सोनीपत, 15 जुलाई । पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में सीबीएसई के तत्वावधान में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दूसरे दिन भी  युवा धनुर्धरों ने सटीक निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा और तैयारी का शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्ग के मुकाबलों में हरियाणा के लड़के व लड़कियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों और खेलप्रेमियों को रोमांच से भर दिया। मंगलवार को उत्तराखंड के पूर्व डीजीपी व हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार ने यहां पहुंचकर तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया । पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया व उप प्रधानाचार्य वरुण ने तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहुंचे हरियाणा खेल विश्वविद्यालय के कुलपति अशोक कुमार का बुके भेंट का स्वागत किया। तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा, पूर्व एसडीएम वीरेंद्र सांगवान सहित कई गणमान्य लोगों ने भी पहुंचकर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया । विदित हो कि पांच दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान हरियाणा के साथ-साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख व जम्मू कश्मीर से करीब दो हजार युवा तीरंदाज अपने तीरंदाजी कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं ।  
     कुलपति अशोक कुमार ने युवा तीरंदाजों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आज खेल केवल मैदान तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह शिक्षा, विज्ञान व तकनीक से जुड़कर युवाओं के लिए करियर के नए अवसर खोल रहे हैं। खेल सम्मान, पहचान व आत्मनिर्भरता का माध्यम है। पिछला दशक भारतीय खेल इतिहास का एक स्वर्णिम अध्याय रहा है, जिसमें रिकॉर्डतोड़ उपलब्धियां और बढ़ती वैश्विक पहचान शामिल हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने ओलंपिक और पैरालिंपिक में शानदार प्रदर्शन कर अपना जलवा दिखाया है।  सरकार की प्रमुख पहल खेलो इंडिया योजना, फिट इंडिया मूवमेंट खेलों को बढ़ावा देने में सहायक है। उन्होंने कहा कि हमें खेल को आगे बढ़ाना है. इच्छाशक्ति से हम कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि तीरंदाजी चैंपियनशिप के आयोजन से इस खेल के प्रति भी बच्चों को रुझान बढ़ेगा। उनकी इच्छा है कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चे और युवा तीरंदाजी के साथ जुड़ें। तीरंदाजी के क्षेत्र में भी बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है । ओलंपियन दीपिका कुमारी, जयंत तालुकदार, लिम्बा राम, डोला बनर्जी, तरुणदीप राय, अतानु दास जैसे बड़ी संख्या में तीरंदाजों ने खेल के जरीये अपना भविष्य बनाया है । इस मौके पर पूर्ण मूर्ति कैंपस के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंधक निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

तीरंदाजी में  सौरव, शुभम व विश्वदीप ने अपनी टीम को दिलाई शानदार जीत :  

सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान लड़कों के अंडर-19 रिकर्व (70 मी) के व्यक्तिगत मुकाबले में नरवाना, जींद के सौरव पहले, रोहतक के निश्चय नांदल दूसरे व नरवाना, जींद के ही शुभम तीसरे स्थान पर रहे । लड़कों के अंडर-19 रिकर्व टीम मुकाबले में  डीएवी पुलिस स्कूल नरवाना, जींद की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया । सौरव, शुभम व विश्वदीप ने अपनी टीम को जीत दिलाई ।  लड़कियों की अंडर-19 रिकर्व के  व्यक्तिगत मुकाबले में फरीदाबाद की तमन्ना गुलिया ने प्रथम, झज्जर की अनुरंजनी अहलावत ने द्वितीय व आयशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लड़कियों की अंडर-19 रिकर्व टीम मुकाबले में अमेटी इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव ने पहला स्थान हासिल किया।  इस टीम में यश्विनी अम्बावता, अन्वी गोयल व गौरी भदाना शामिल थी । वहीं वेदास इंटनेशनल स्कूल गुड़गांव की टीम को दूसरा स्थान मिला । इस टीम में रिशा मेहता, आयशा व कशिका शामिल रही । अंडर-19 रिकर्व मिक्स्ड टीम मुकाबले में भी अमेटी इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव की टीम समीक्ष मखीजा व यश्विनी अम्बावता के शानदार प्रदर्शन के कारण पहले स्थान पर रही ।  
   अंडर-17 रिकर्व गर्ल्स (60 मी) के व्यक्तिगत मुकाबले में वल्लभगढ़, फरीदाबाद की श्रेया दहिया ने 598 अंक लेकर पहला स्थान पाया, जबकि सिरसा की सानवी ने 548 अंक लेकर दूसरा व वल्लभगढ़, फरीदाबाद की आन्या सिंह ने 543 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया । अंडर-17 रिकर्व गर्ल्स टीम मुकाबले में डीएवी पब्लिक स्कूल, वल्लभगढ़, फरीदाबाद की टीम पहले स्थान पर रही  । टीम में शामिल श्रेया दहिया, आन्या सिंह व पारी दहिया ने अचूक निशाने लगाए । लड़कों के अंडर-17 रिकर्व (60 मी) के व्यक्तिगत मुकाबले में हिसार के मयंक ने 651 अंकों के साथ पहला स्थान पाया, जबकि फरीदाबाद के सक्षम अहलावत ने 638 अंक लेकर दूसरा व जींद के यथार्थ अहलावत ने 624 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया । लड़कों के अंडर-17 रिकर्व (60 मी) के टीम मुकाबले में कमेटी इंटरनेशनल स्कूल, गुड़गांव की टीम पहले स्थान पर रही ।  इस टीम में लव केडिया, लावित्र कुमार सिंह, सात्विक सोनी व जयवर्धन सिसोदिया शामिल रहे । वहीं  रावल कान्वेंट वल्लभगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। जयदीप, देव व अनुज शर्मा इस टीम में शामिल रहे। अंडर-17 रिकर्व मिक्स्ड टीम मुकाबले में कॉसमॉस पब्लिक स्कूल हिसार की टीम ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि  रावल कान्वेंट वल्लभगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही ।  हिसार की टीम में नेहा लोहान व मयंक कुमार और वल्लभगढ़ की टीम में भव्या व जयदीप रावत शामिल रहे ।  
 

Comments

Leave Comments