Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा , तीरंदाजों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा


पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल में चल रहे तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान युवा धनुर्धरों ने सटीक निशाने लगाकर अपना जलवा दिखाया
-  सेवानिवृत्त आईजी सुमन मंजरी ने बढ़ाया तीरंदाजों का हौसला, कहा ये खिलाड़ी ही आगे चलकर जीतेंगे ओलंपिक मेडल


सोनीपत,17  जुलाई (dainik jagruk,kuldeep singh)

पूर्ण मूर्ति ग्लोबल स्कूल, कामी रोड में सीबीएसई के तत्वावधान में चल रहे सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के चौथे दिन भी हरियाणा के युवा धनुर्धरों ने अपना दबदबा बनाए रखा । कम्पाउंड व इंडियन राउंड में भी हरियाणा के लड़के व लड़कियों ने सटीक निशाने लगाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया । बृहस्पतिवार को सेवानिवृत्त आईजी सुमन मंजरी ने विशेष रूप से यहां पहुंचकर तीरंदाजी चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। नेपाल से पहुंचे संजय घिमिरे व अमित डूंगाणा और पटना से आये शिक्षाविद आवेश अंबर ने भी तीरंदाजों को प्रोत्साहित किया । पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन, सचिव गौतम नैन, स्कूल की प्रधानाचार्या हिमानी दहिया व उप प्रधानाचार्य वरुण ने तीरंदाजी चैंपियनशिप में पहुंचे अतिथियों का बुके भेंट कर स्वागत किया। पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख व जम्मू कश्मीर से करीब दो हजार युवा तीरंदाज अपने तीरंदाजी कौशल का जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं ।  

सेवानिवृत्त आईजी सुमन मंजरी ने कहा कि स्कूल स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे ये तीरंदाज ही आगे चलकर देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतेंगे।  उन्होंने कहा कि तीरंदाजी के प्रति स्कूली बच्चों का लगाव लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने चैंपियनशिप में हिस्सा ले रहे तीरंदाजों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह भारतीय तीरंदाजी के भविष्य के लिए एक उज्ज्वल संकेत है। उन्होंने युवा तीरंदाजों का आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण और तैयारी में निरंतरता को बनाए रखें । उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सरकार खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। खेलो इंडिया देश का एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम बन गया है । देश में खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ियों की एक बड़ी फौज तैयार की जा रही है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के दौरान सुविधाओं और संसाधनों की कमी का सामना न करना पड़े, इसके लिए बजट भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने तीरंदाजी चैंपियनशिप के शानदार तरीके से आयोजन के लिए स्कूल प्रबंधन का भी मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर पूर्ण मूर्ति कैंपस के कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। 

तीरंदाजी में यश दहिया, रोहित इंदौरा, वरूणी व क्रिस्पी ने मारी बाजी      
सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप के दौरान लड़कियों के अंडर -17 कंपाउंड एकल मुकाबले में डीएवी रोहतक की वरूणी ने 642 अंक लेकर पहला स्थान पाया, जबकि डीएवी मल्टीपरपज स्कूल, सोनीपत की सोनाक्षी सिन्हा ने 621 अंक लेकर दूसरा  व बल्लभगढ़ की मनप्रीत कौर ने 613 अंकों के साथ तीसरा स्थान पाया । अंडर -17 गर्ल्स कंपाउंड टीम मुकाबले में सेंट पीटर्स स्कूल फरीदाबाद की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस टीम में शामिल अलीना, चैतन्या, सौरवी सिंह व सान्वी ने शानदार प्रदर्शन किया । जीडी गोयंका स्कूल सोहना गुड़गांव की टीम ने तन्वी जैन, स्वास्ति लोहिया व हिना यदुवंशी के सधे निशाने की बदौलत दूसरा स्थान पाया। जीसीएम कॉन्वेंट खेतला संगरूर, पंजाब की टीम ने तीसरा स्थान पाया। जसप्रीत कौर, जपजी कौर व कशिश ने बेहतर खेल दिखाया । अंडर- 17 कंपाउंड मिक्सड इवेंट में बीभीएन स्कूल बल्लभगढ़ की टीम ने प्रथम स्थान किया, जबकि डीएवी पब्लिक स्कूल चीका कैथल ने दूसरा व रियान इंटरनेशनल स्कूल भोंडसी, गुड़गांव की टीम ने तीसरा स्थान पाया। लड़कों के अंडर -17 कंपाउंड एकल मुकाबले में फरीदाबाद के यश दहिया ने 674 अंक लेकर पहला, बल्लभगढ़ के लवप्रीत सिंह ने 654 अंक लेकर दूसरा और सोनीपत के यशस्वी सिंह ने 632 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया। लड़कों के अंडर 17 कंपाउंड टीम में बाल विकास स्कूल जाटल पानीपत की टीम ने पहला स्थान पाया ।  टीम में शामिल अहान, वंश व परीक्षित ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम की जीत दिलाई ।    
लड़कों के अंडर- 19 इंडियन राउंड के एकल मुकाबले में उकलाना मंडी, हिसार के रोहित इंदौरा ने 612 अंकों के साथ प्रथम स्थान पाया, जबकि उचाना कलां जींद के विजय सिंह नैन ने 598 अंक लेकर दूसरा व नारनौल, महेंद्रगढ़ के तरुण ने 585 अंक लेकर तीसरा स्थान पाया।  लड़कियों के अंडर- 19 इंडियन राउंड के एकल मुकाबले में भिवानी की क्रिस्पी धनेटिया ने पहला, फरीदाबाद की खुशी शर्मा ने दूसरा व जींद की राधिका ने तीसरा स्थान पाया ।    

Comments

Leave Comments