लाडो लक्ष्मी योजना से प्रदेश की 18 से 20 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ-प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली -सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विश्वास के मंत्र के साथ केन्द्र व हरियाणा सरकार कर रही है प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए कार्य -लाडो लक्ष्मी योजना महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी क्रांति-विधायक निखिल मदान - पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्घांत से प्रेरित होकर अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोडऩा के लिए लागू की जा रही है योजनाएं-मेयर राजीव जैन
सोनीपत, 25 सितंबर(dainik jagruk)(kuldeep ranga)भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर हरियाणा की बहनों के सम्मान, सशक्तिकरण और आर्थिक मजबूती के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ऐतिहासिक कदम उठाते हुए लाडो लक्ष्मी योजना की शुरूआत की है। यह योजना न केवल प्रदेश की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य करेगी बल्कि परिवार और समाज में समान रूप से सहभागिता सुनिश्चित करेगी।
लाडो लक्षमी योजना के शुभारंभ अवसर पर सिविल अस्पताल में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। योजना के शुभारंभ अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय के ‘अंत्योदय’ के सिद्धांत को साकार करना है, जिससे समाज की अंतिम पंक्ति में खड़ी मातृशक्ति आत्मनिर्भर बने और परिवार, समाज तथा राष्ट्र मजबूत हो।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि आज मुख्यमंत्री नायब सैनी ने चुनाव के दौरान जारी संकल्प पत्र में बहनों को किए गए एक और वायदें को पूरा करते हुए आज प्रदेश में इस योजना की शुरूआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की 18 से 20 लाख महिलाओं को लाभ मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की 23 से 60 वर्ष आयु के बीच की पात्र बहनों को प्रति माह 2100 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जिनकी वार्षिक आय एक लाख रूपये से कम है। उन्होंने कहा कि आज से ही इस योजना के लिए पंजीकरण शुरू हो गया है और महिलाएं स्वयं लाडो लक्ष्मी योजना पोर्टल से स्वयं भी अपने मोबाईल की मदद से अपना पंजीकरण कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि लाभार्थी बहनों के बैंक खाते में 01 नवम्बर से यह राशि सीधे स्थानांतरित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि 02 अक्टूबर तक देश में चलाए जा रहे सेवा पखवाडे के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की भी शुरूआत की है। इस अभियान के तहत महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच के लिए शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और उन्हें पोष्टिïक आहार के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज की सबसे बड़ी चुनौती महिलाओं का स्वास्थ्य है। स्वस्थ नारी ही परिवार और समाज को मजबूत बनाती है।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास के मूल मंत्र के साथ प्रदेश वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। आज चाहे प्रदेश का किसान हो, युवा हो या गरीब व्यक्ति हो सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भरता की और आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि वे अपने आसपास की हर पात्र बहन को इस योजना का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित करें।
इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा हाल में जीएसटी दरों में की गई कटौती को लेकर उनका धन्यवाद करते हुए कहा कि देश की आम जनता के लिए यह दीपावली का सबसे बड़ा तोहफा है। जीएसटी दरों में की गई कटौती का लाभ आज आम जनता तक पहुंचा है क्योंकि उनके द्वारा प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं सस्ती हुई है। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने महिलाओं को आभा कार्ड, आयुष्मान कार्ड के साथ-साथ टीबी मरीजों को पोष्टिïक आहार कीट भी वितरित की।
कार्यक्रम में विधायक निखिल मदान ने कहा कि यह योजना महिलाओं के लिए केवल आर्थिक सहायता का कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह महिलाओं के सम्मान और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ी क्रांति है। हमारी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि हर पात्र बहन को उसका अधिकार मिले और वह स्वस्थ, आत्मनिर्भर और सशक्त जीवन जी सके। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में लागू की गई जीएसटी कटौती और जीवनरक्षक दवाओं को करमुक्त करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इससे रोजमर्रा की वस्तुएं और मेडिकल की जरूरतें आम जनता के लिए सस्ती हुई हैं।
मेयर राजीव जैन ने कहा कि केन्द्र व हरियाणा सरकार द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्घांत से प्रेरित होकर देश व प्रदेश में योजनाएं चलाई जा रही है। इस उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्यधारा से जोडऩा और उसकी जरूरतों को पूरा करना है। इसी सोच के साथ हरियाणा सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि कोई भी पात्र बहन अपनी आर्थिक मजबूरी के कारण पीछे न रह जाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने हमेशा महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय को राष्टï्र निर्माण का मुख्य स्तंभ माना है। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने ऑनलाईन माध्यम से योजना के शुभारंभ पर पंचकुला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी के अभिभाषण को भी सुना।
इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र, नगराधीश डॉ० अनमोल, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सोनिया मोर, पार्षद सुरेन्द्र मदान, मुकेश सैनी, हरि सैनी, सीएमओ डॉ० ज्योत्सना, तहसीलदार कीर्ति, जिला समाज कल्याण अधिकारी ईश्वर, सहायक अरूण कुमार, चरण सिंह जोगी, नरेश वर्मा सहित अनेक विभागों के अधिकारी व गणमान्य महिलाएं मौजूद रही।
Comments