7वें खेलो इंडिया टूर्नामेंट मे हरियाणा संपक टॉकरा टीम में लडकियों की टीम में 15 खिलाड़ी व लड़कों की टीम में 6 खिलाड़ी पटना खेलने गए। जिसमे लड़कियों की टीम कोच ज्योति, चरखी दादरी से व टीम मैनेजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांदल कलां सोनीपत से पी. टी. आई जितेन्द्र मलिक व लड़को का टीम कोच राकेश, भिवानी व टीम मैनेजर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय माहरा सोनीपत से पी. टी. आई प्रदीप व सुनील चरखी दादरी से रैफरी टीम के साथ गए । जिसमे टीम का प्रर्दशन बहुत ही अच्छा इस खेल में 5 इवेंट में से 4 इवेंट में हरियाणा टीम ने कास्य पदक प्राप्त किए। इसमे लड़कियों ने 3 पदक व लड़कों ने पदक प्राप्त किया। जो कि इतने बड़े टूर्नामेंट में बहुत अच्छी उपलब्धियां है।
इस टीम के दोनो मैनेजर जितेन्द्र मलिक व प्रदीप 2013 के वर्ल्ड कप मे रैफरी भी रह चुके है।
हरियाणा टीम को हरियाणा पहुंचने पर इतने शानदार प्रर्दशन के लिए हरियाणा के सचिव (सक्रेटरी) शमशेर सरोहा ने टीम को बधाई दी।
Comments