Top Stories
  1. सोनीपत के पूर्ण मूर्ति कैंपस में स्थापित होगा अत्याधुनिक स्वचालित मौसम केंद्र, IITM पुणे से हुआ ऐतिहासिक समझौता
  2. नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा : अग्निशमन विभाग का त्रि-वार्षिक राज्य स्तरीय सम्मेलन, नई कमेटी का गठन
  3. सोनीपत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर विशेष विधिक एवं कल्याणकारी शिविर का आयोजन – सचिव प्रचेता सिंह
  4. SONIPAT (26सोनीपत में संविधान दिवस पर अधिकारियों ने ली शपथ, नगराधीश डॉ. अनमोल बोले—संविधान सर्वोच्च मार्गदर्शक
  5. सोनीपत राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में 77वाँ एनसीसी स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया, कुलपति ने नेतृत्व व राष्ट्रभक्ति के मूल्यों पर दिया जोर
  6. समीर का दमदार प्रदर्शन: 70 KG वर्ग में सिल्वर मेडल, साउथ पॉइंट कॉलेज का परचम बुलंद
  7. पूर्ण मूर्ति कैंपस ने अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू मैक्सिको के साथ किया शैक्षणिक एमओयू | छात्रों को मिलेगा इंटरनेशनल एक्सचेंज प्रोग्राम का अवसर
  8. प्रशासन से परिचय: समाधान शिविर में निजी स्कूलों के बच्चों ने लिया प्रशासनिक अनुभव
  9. साउथ पॉइंट पब्लिक स्कूल की स्पोर्ट्स मीट में दमकी प्रतिभाएं, विजेताओं को मिला सम्मान
  10. स्पोर्ट्स मीट में कॉन्फिडेंस हाउस का दबदबा, विद्यार्थियों ने दिखाया उम्दा खेल प्रदर्शन

सोनीपत में उज्ज्वल दृष्टि योजना की शुरुआत, पहले दिन 898 नि:शुल्क चश्में वितरित

उज्ज्वल दृष्टि योजना के शुभारंभ अवसर पर लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्में वितरित करते मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 11 जुलाई(dainik jagruk,kuldeep ranga)

आखों की सेहत सुधारने और रोके जा सकने वाले अंधत्व की रोकथाम करने की दिशा में हरियाणा सरकार ने एक और विशेष पहल की शुरूआत करते हुए प्रदेश में उज्ज्वल दृष्टिï योजना की शुरूआत की है। इस योजना की शुरूआत वर्चुवल माध्यम से हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री आरती सिंह राव ने हिसार से की।
                                           योजना की शुरूआत के अवसर पर सिविल अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में नगर निगम के मेयर राजीव जैन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए लाभार्थियों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मेयर राजीव जैन ने कहा कि इस योजना का एक मात्र उद्देश्य है प्रदेश वासियों को धुधलापन व कम नजर से मुक्ति दिलाना। इस योजना के तहत स्कूली बच्चों को निशुल्क चश्में उपलब्ध कराने और 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार के लिए मुफ्त चश्में दिए जाएगें।
                                मेयर ने कहा कि अब धुंधलापन या कम नजर जिंदगी में रूकावट नहीं बनेगी। यह योजना केवल नेत्र जांच और चश्मा वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि हरियाणा के नागरिकों को आत्मनिर्भर, समान और स्वस्थ समाज की ओर अग्रसर करने की एक ठोस पहल है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ आंखों की रोशनी बहाल करना नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाना है। उन्होंन कहा कि दृष्टि दोष, मोतियाबिंद के बाद अंधत्व का दूसरा सबसे बड़ा कारण है और समय रहते उपचार न हो तो यह स्थायी अंधत्व में बदल सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह व्यापक अभियान राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल बनने जा रहा है।
                                       उन्होंने कहा कि उज्ज्वल दृष्टि योजना के तहत सोनीपत के नागरिकों को धुंधलापन व कम नजर से मुक्ति दिलाने के लिए नागरिक अस्पताल व जिले के प्रत्येक सीएचसी केंद्र पर मुफ्त चश्मे दिए जाएगें। जिलावासी किसी भी कार्यदिवस में अस्पताल व सीएचसी केंद्र पर जाकर अपनी आंखों की जांच करवाकर मुफ्त में चश्में प्राप्त कर सकते है।
                                       सीएमओ डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि शुक्रवार को उज्ज्वल दृष्टि योजना के शुभांरभ पर जिले में 898 चश्में मुफ्त बांटे गए। मुफ्त चश्में सोनीपत के नागरिक अस्पताल व जिले के 8 सीएचसी केंद्रों पर भी बाटें गए। जिसमें सीएचसी खरखौदा, सीएचसी गन्नौर, सीएचसी गोहाना, सीएचसी जुंआ, सीएचसी मुड़ंलाना, सीएचसी फिरोजपुर बांगड़, सीएचसी बडख़ालसा, व अन्य शामिल है। जिसमें सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी व नेत्र सहायकों ने भाग लिया। इस मौके पर डिप्टी सीएमओ गिनी लांबा व अन्य चिकित्सक मौजूद रहेें।

Comments

Leave Comments