साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल की हिमांशी ने गोला फेंक में किया कमाल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल की हिमांशी ने गोला फेंक में किया कमाल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल की हिमांशी ने गोला फेंक में किया कमाल, राज्य स्तर के लिए चयन
-सेक्टर 4, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के दम पर किया गया चयन
-साउथ प्वाइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने हिमांशी को बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिए दी शुभकामनाएं
सोनीपत, 26अगस्त (DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल, मुरथल की छात्रा हिमांशी ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर अंडर-19 आयु वर्ग की गोला फेंक स्पर्धा में प्रथम स्थान हासिल किया है। उनके दमदार खेल को देखते हुए उनका चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए जिले की टीम में किया गया है। अब हिमांशी राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने खेल प्रतिभा का लोहा मनवाएगी। स्कूल पहुंचने पर साउथ पॉइंट ग्रुप के चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने हिमांशी को जीत की बधाई दी और आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने बताया कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता सोनीपत के सेक्टर-4 स्थित स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित की गई थी, जिसमें विभिन्न स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। साउथ पॉइंट वर्ल्ड स्कूल, मुरथल से 12वीं कला संकाय की छात्रा हिमांशी ने अंडर- 19 आयु वर्ग में भाग लिया और 8.10 मीटर तक गोला फेंककर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। हिमांशी ने
अपने शानदार खेल से सबका ध्यान आकर्षित करते हुए राज्य स्त
र के लिए स्थान पक्का किया। हिमांशी ने अपनी जीत का श्रेय स्कूल प्रबंधन, माता पिता और कोच को दिया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में मिले बेहतर माहौल और खेल सुविधाओं से ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं।
चेयरमैन दिलबाग सिंह खत्री ने कहा कि हिमांशी इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा साबित चुकी है और अपने खेल कौशल से विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। हमें विश्वास है कि राज्य स्तर पर भी वह इसी तरह सफलता हासिल करेगी।
एग्जीक्यूटिव चेयरमैन रोहित खत्री ने कहा कि हमारे विद्यालय की छात्राओं का खेलों में आगे बढ़ना गर्व की बात है। हिमांशी का प्रदर्शन अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा है।
वाइस चेयरपर्सन वर्तिका खत्री ने कहा कि खेल मैदान में हिमांशी ने जिस आत्मविश्वास और मेहनत का परिचय दिया है, वह प्रशंसनीय है। मैं उन्हें राज्य स्तर पर जीत की शुभकामनाएं देती हूं।
सीईओ भावना कालरा और कार्यकारी निदेशक डॉ ममता सचदेवा ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलों में भी छात्राओं की भागीदारी उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाती है। हिमांशी का प्रदर्शन हमारे लिए गौरव का विषय है। हिमांशी ने साबित कर दिया है कि कठिन परिश्रम और लगन से हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। हम सब उनकी सफलता की कामना करते हैं।
Comments