पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी में बड़े उत्साह के साथ मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस
फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निभाते हैं अग्रणी भूमिका : डॉ.विजयपाल नैन
सोनीपत,25 सितंबर(DAINIK JAGRUK):(kuldeep ranga)
पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी, कामी रोड में विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। पूर्ण मूर्ति कैंपस के चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने पूर्ण मूर्ति कॉलेज ऑफ फार्मेसी की डायरेक्टर डा.सुनीता, प्राध्यापिका सुमिता, नीलम सहित सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियों के साथ केक काटकर उन्हें विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी। डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि विश्व फार्मासिस्ट दिवस मनाने का मकसद ग्लोबल हेल्थ सिस्टम में फार्मासिस्ट की अहम भूमिका को उजागर करना करना है। इस अवसर पर रंगोली, भाषण, मॉडल प्रेजेंटेशन, पोस्टर प्रेजेंटेशन, ओरल प्रेजेंटेशन, क्विज एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। छात्र रुद्रांश ने भाषण में पहला स्थान पाया। पोस्टर मेकिंग में अंकित व शिवम ने पहला, बरुण ने दूसरा, देव व मोहित ने तीसरा स्थान पाया। रंगोली प्रतियोगिता में कार्तिक, अमित, साहिल व आर्यन तथा क्विज में कार्तिक, कुश, रोहित व आदित्य की टीम विजेता बनी। समारोह में चेयरमैन डॉ.विजयपाल नैन ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाते हैं । उनकी भूमिका केवल दवाएं देने तक ही सीमित नहीं है। फार्मासिस्ट दवाओं के सुरक्षित और प्रभावी उपयोग पर विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करते हैं, पुरानी बीमारियों के प्रबंधन में सहायता करते हैं और रोगियों को निर्धारित उपचारों के पालन के महत्व के बारे में शिक्षित करते हैं। उनकी सुलभता और विशेषज्ञता उन्हें जेनेरिक दवाओं की सिफारिश के माध्यम से रोगियों के लिए किफायती समाधान प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि मरीजों की सीधी देखभाल के अलावा फार्मासिस्ट टीकाकरण अभियानों में भाग लेकर, स्वास्थ्य जांच करके और समुदायों को बीमारियों से बचाव के उपायों के बारे में शिक्षित करके जन स्वास्थ्य पहलों में भी अहम योगदान देते हैं। कोविड-19 महामारी के दौरान भी फार्मासिस्टों ने टीके वितरित करने, जीवन रक्षक दवाएं उपलब्ध कराने और सामुदायिक स्तर पर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ.विजयपाल नैन ने कहा कि देश व विदेशों में फार्मासिस्ट और फार्मेसी पेशेवरों की मांग लगातार बढ़ रही है। भारत में फार्मास्युटिकल उद्योग का आकार मौजूदा करीब 65 बिलियन डॉलर से बढ़कर 2030 तक 130 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि डिग्री हासिल करने के बाद वे फार्मेसी और हेल्थकेयर सेक्टर में अपनी रुचि और पसंद के आधार पर फार्मासिस्ट, क्लिनिकल फार्मासिस्ट, रिसर्च फार्मासिस्ट, रेगुलेटरी फार्मासिस्ट, हॉस्पिटल फार्मासिस्ट आदि के रूप में काम कर सकते हैं। समारोह में विशेष रूप से पहुंचे पूर्ण मूर्ति कैंपस के सचिव गौतम नैन, कोषाध्यक्ष भोपाल सिंह, प्रबंध निदेशक कपिल भाटिया, एमडी इंजी.संघदीप शाक्य, डायरेक्टर एकेडेमिक्स डा.स्वीटी, कैंपस डायरेक्टर कुलदीप, रजिस्ट्रार कंवलजीत सिंह संधू, डीन अकादमिक संदीप कुमार, लॉ कॉलेज के डायरेक्टर प्रो.टीसी राणा आदि गणमान्य लोगों ने भी विद्यार्थियों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनाएं दी ।
Comments