हरियाणा सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता
भ्रूण हत्या रोकने और लिंगानुपात सुधारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
हरियाणा सरकार ने भ्रूण हत्या को रोकने और गिरते लिंगानुपात को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत अब गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुरू किए गए आरसीएच पोर्टल के माध्यम से यह रजिस्ट्रेशन होगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि इस पोर्टल के जरिए सभी गर्भवती महिलाओं को रजिस्टर करना अनिवार्य किया गया है, ताकि उन्हें सही समय पर उचित इलाज मिल सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी गर्भवती महिला का अल्ट्रासाउंड तभी किया जाएगा जब वह आरसीएच पोर्टल पर रजिस्टर्ड होगी। इससे न केवल भ्रूण हत्या की घटनाओं पर रोक लगेगी, बल्कि महिलाओं को समय पर सही चिकित्सीय देखभाल भी मिलेगी
Comments