अधिकारी यमुना के जलस्तर पर रखे पैनी नजर, ताकि जल स्तर ज्यादा बढऩे पर न हो जान माल का नुकसान
उपायुक्त ने ड्रेन नंबर-8 का निरीक्षण करते हुए स्थिति का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा-निर्देश
सोनीपत, 03 जुलाई(dainik jagruk,kuldeep ranga)
यमुना नदी के अंदर बाढ़ नियंत्रण को लेकर किए गए कार्यों का जायजा लेने के लिए गुरूवार को उपायुक्त सुशील सारवान ने अधिकारियों के साथ यमुना का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने दिल्ली डिवीजन में आने वाले भैरा बाकीपुर व दहिसरा घाट को निरीक्षण करते हुए वहां पर सिंचाई विभाग द्वारा बनाई गई ठोकरों की गहनता से जांच की। उन्होंने कहा कि पहाड़ी व हरियाणा के कुछ जिलों में हुई बरसात के कारण यमुना का जलस्तर बढ़ गया है इसलिए संबंधित अधिकारी समय-समय पर इन ठोकरों का निरीक्षण करते रहे और जरूरत पडऩे पर तुरंत इनकी मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें ताकि मिट्टïी का कटाव न हो सके।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि यमुना के जल स्तर पर पैनी नजर रखे, क्योंकि आने वाले दिनों में होने वाली बारिश के कारण यमुना के जलस्तर के बढऩे की संभावना है। यमुना क्षेत्र में ड्यूटी देने वाले अधिकारी व कर्मचारी 24 घण्टे अलर्ट पर रहे ताकि जरूरत पडऩे पर तुरंत हालात पर काबू पाया जा सके। उन्होंने कहा कि यमुना बांध के अंदर बसे लोगों को भी जलस्तर के बारे में जानकारी देते रहे और जरूरत पडऩे पर इन लोगों को किसी दूसरी जगह शिफ्ट कर दें ताकि जल स्तर के बढऩे पर जान-माल का नुकसान न हो। उन्होंने कहा कि यमुना के बढ़ते जलस्तर को लेकर अधिकारी यमुना के साथ लगते गांव के सरपंचों के साथ तालमेल रखें और गांव में मुनादी करवाते रहें।
इसके पश्चात उपायुक्त ने भैरा बाकीपुर व अकबरपुर बारोटा से गुजरने वाली ड्रेन नंबर-8 का निरीक्षण करते हुए बहते पानी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि ड्रेन में कहीं भी गंदा पानी न छोड़ा जाए, इसपर संबंधित अधिकारी नजर रखें, अगर कहीं इस प्रकार की कोई लापरवाही मिले तो तुरंत सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ड्रेन की सफाई पर विशेष ध्यान रखें और कहीं भी पानी की रूकावट होती है तो उसे तुरंत हटवाया जाए।
इस मौके पर एसडीएम सुभाष चंद्र, डीडीपीओ जितेन्द्र कुमार, सिंचाई विभाग से दिल्ली डिवीजन के एक्सईएन मंजीत हुड्डïा, एक्सईएन मनीष कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग से विनित कादियान सहित सहित संबंधित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments