सोनीपत (दैनिक जागरूक )
आज दिनांक 23 मार्च अप्रैल 2025 को सोनीपत जिले में जेआरसी रेड क्रॉस ऑफिस का उद्घाटन किया गया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी नवीन गुलिया ने जिला संयोजक शशि मेहता को जे आर सी ऑफ कुर्सी पर बैठाया। शशि मेहता ने बताया कि पूरे हरियाणा में जेआरसी रेड क्रॉस सोसाइटी का अपने आप में पहला ऑफिस है। इस मौके पर आनंद प्रकाश डीलिंग जेआरसी। सतीश कुमार पीआरओ, सुजाता खत्री डिप्टी डीईओ सोनीपत, मंजू गुप्ता डिप्टी डीईओ सोनीपत तथा बिजेंद्र सिंह काउंसलर एवं ब्लॉक कोऑर्डिनेटर गनौर मौजूद रहें। सभी स्टॉफ सदस्यों ने शशि मेहता को उनके 76वे जन्मदिन पर भी शुभकामनाएं दी।
Comments