Top Stories
  1. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  2. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा
  3. "स्वच्छ भारत मिशन सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि हमारे गांवों की आत्मा को साफ और सुंदर बनाने की दिशा में एक कदम सुभाष चंद्र"
  4. प्रदेश के विश्वविद्यालयों के नवनियुक्त कुलपतियों के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की महत्वपूर्ण बैठक
  5. नगर निगम मेयर राजीव जैन ने महलाना रोड सिथत वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया
  6. जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक 27 जून को होगी
  7. सुशील सारवान ने संभाला सोनीपत उपायुक्त का पद, प्राथमिकताओं पर की समन्वय बैठक
  8. दी अम्बेडकर एजुकेशनल सोसायटी की आम सभा की बैठक सम्पन्न, सत्यवान भाटिया ने की अध्यक्षता
  9. गुरुद्वारा गुरु कलगीधर सिंह सभा सोनीपत की नई कार्यकारिणी निर्विरोध गठित, सरदार मंजीत सिंह पुनः बने प्रधान
  10. नई शिक्षा नीति-2020 से होगा विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास: सुधीर जैन

आईटीआई खरखौदा में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून से शुरू – प्रिंसिपल संदीप अहलावत

आईटीआई खरखौदा दाखिला सूचना 2025-26 | Haryana ITI Admission

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु ऑनलाइन आवेदन 6 जून से शुरू-संदीप अहलावत

खरखौदा ( सोनीपत ), 02 जून। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में चल रहे विभिन्न व्यवसायों में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन 6 जून 2025 से शुरू होंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जून 2025 है।
           आईटीआई खरखौदा के प्रिंसिपल संदीप अहलावत ने जानकारी देते हुए बताया कि आईटीआई खरखौदा में विभिन्न व्यवसायों जैसे एसएसए अग्रेजी सीट-24, ड्रैस मैकिंग -20, प्लम्बर- 24, फिटर-20, इलैक्टों निक्स मैकेनिक-24, रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनर-24, ड्राफ्टमैन मैकेनिक-20, ड्राफ्टमैन सिविल-24, पेंटर जनरल-20, वेल्डर -40, कारपेंटर-24, कार पेंटर-24, डीजल मैकेनिक -48, कम्प्यूटर आपरेटर -48, वायरमैन -20, पेंटर -20, ड्राफ्ट मैकेनिक - 20, बेल्डर -40, कटाई -सिलाई, ब्यूटीशियन, इत्यादि मे प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उम्मीदवार विभागीय वेबसाइट   www.admissions.itiharyana.gov.in      पर आवेदन कर सकते है। उन्होंने बताया कि प्रार्थियों के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क शुरू की गई है। जिसमें प्रार्थी संस्थान में आकर हेल्प डेस्क पर सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
           उन्होंने बताया कि संस्थान में अत्याधुनिक तकनीकी सभी मशीने उपलब्ध है। तथा संस्थान का विभिन्न उद्योगों के साथ तीन से छ: महीने प्रशिक्षणार्थियों को उद्योगों में भेजा जाता है। जिसके तहत प्रशिक्षणार्थियों को मानदेय भी दिया जाता है, साथ ही संस्थान की पूरी टीम प्रशिक्षणार्थियों को उच्चकोटी का रोजगार मुखी प्रशिक्षण देने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि दाखिले के लिए व्यक्तिगत मोबाइल नंबर व ई-मेल आईडी, फैमिली आई डी, आधार कार्ड, शैक्षणिक दस्तावेज (10वीं, 12वीं), जाति प्रमाण पत्र, पारिवारिक आय प्रमाण पत्र, गैप इयर सर्टिफिकेट, बैंक अकाउंट पास बुक, हरियाणा रिहायशी प्रमाण पत्र, नवीनतम फोटो होना अनिवार्य है।

प्रमुख व्यवसाय:

  • SSA इंग्लिश – 24 सीट
  • ड्रेस मैकिंग – 20 सीट
  • फिटर, वेल्डर, पेंटर, कारपेंटर, प्लम्बर
  • कंप्यूटर ऑपरेटर – 48 सीट
  • डीजल मैकेनिक – 48 सीट
  • ब्यूटीशियन, सिलाई-कढ़ाई
  • इलैक्ट्रॉनिक मैकेनिक, ड्राफ्टमैन सिविल/मैकेनिकल आदि

 आवेदन लिंक: www.admissions.itiharyana.gov.in

दाखिले के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • व्यक्तिगत मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी
  • फैमिली ID, आधार कार्ड
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र (10वीं/12वीं)
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • गैप ईयर सर्टिफिकेट (यदि लागू हो)
  • बैंक पासबुक, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो

Comments

Leave Comments