Top Stories
  1. सोनीपत में अग्रवाल धर्मशाला द्वारा 34वां नेत्र चिकित्सा कैंप, 120 मरीजों की जांच, 9 को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा गया
  2. राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में दाखिले के लिए बढायी गई आवेदन की अंतिम तिथि
  3. जैविक खाद्य से जमीन की सेहत सुधारने के लिए सरकार ने लॉन्च की योजना
  4. कावड़ यात्रा के दौरान कावडिय़ों की सुरक्षा को देखते हुए उपायुक्त सुशील सारवान ने जारी किए दिशा-निर्देश
  5. वित्तीय योजनाओं के लिए संतृप्ति अभियान 1 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा - उपायुक्त सुशील सारवान
  6. सोनीपत पुलिस के 6 कर्मचारी हुए सेवानिवृत, 2 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक व 1 सिपाही को दी भावभीनी विदाई
  7. डा.विजयपाल नैन सर्वसम्मति से बने फार्मेसी कॉलेजेस फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रधान
  8. सोनीपत मेयर की पहल पर सिविल अस्पताल में मासिक स्वच्छता अभियान शुरू
  9. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खरखौदा में दाखिले हेतु 27 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
  10. जिला में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ चला डीटीपी का पीला पंजा

सोनीपत में धूमधाम से मनाई गई भगवान परशुराम जयंती


ब्राह्मण उत्थान समिति के बैनर तले हुआ भव्य आयोजन

सोनीपत, 30 अप्रैल (कुलदीप रंगा ): सोनीपत में ब्राह्मण उत्थान समिति की ओर से भगवान परशुराम जयंती का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए और भगवान परशुराम को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडोली मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि "सनातन संस्कृति में सभी धर्मों का सम्मान निहित है। ब्राह्मण समाज सभी को साथ लेकर चलने वाला समाज है, जो समरसता और समभाव का प्रतीक है।"

कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप शर्मा ने भी शिरकत की। उन्होंने कहा, "देश को आगे ले जाने के लिए सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलना होगा। ब्राह्मण समाज ने हमेशा सभी धर्मों का मार्गदर्शन किया है और सनातन की रक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।"

वक्ताओं ने भगवान परशुराम के आदर्शों पर चलने और समाज में एकता बनाए रखने का संदेश दिया। कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ धार्मिक प्रवचन भी हुए।

 

Comments

Leave Comments