मैक्स अस्पताल ने अंगदान पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किय
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,
सोनीपत, 12 अगस्त (दैनिक जागरूक):(kuldeep ranga)
मैक्स अस्पताल ने अंगदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर किडनी ट्रांसप्लांट डोनर्स और रिसीपिएंट्स को सम्मानित किया गया, जिन्होंने निस्वार्थ भाव से किसी को नया जीवन दिया।
कार्यक्रम में अस्पताल के नेफ्रोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट मेडिसिन विभाग के सीनियर डायरेक्टर व यूनिट हेड डॉ. मनोज अरोड़ा, और यूरोलॉजी एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के सीनियर डायरेक्टर डॉ. वहीदु ज़मान मौजूद रहे।
डॉ. मनोज अरोड़ा ने कहा –
"अंगदान सबसे महान कार्यों में से एक है, जो किसी को नया जीवन देता है। हमें समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर, अधिक से अधिक लोगों को इस मानवीय कार्य के लिए प्रेरित करना चाहिए।"
वहीं, डॉ. वहीदु ज़मान ने बताया कि रोबोटिक और मिनिमली इनवेसिव सर्जिकल तकनीकों की वजह से किडनी ट्रांसप्लांट अब और सुरक्षित, सटीक और तेज़ रिकवरी वाला हो गया है।
12 मरीजों और डोनर्स की मौजूदगी में हुए इस सम्मान समारोह ने यह संदेश दिया कि — "एक व्यक्ति का अंगदान कई जिंदगियां बदल सकता है।"
Comments