Top Stories
  1. डा.विजयपाल नैन बने अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
  2. घटिया निर्माण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राजीव जैन
  3. CET 2025 परीक्षा के लिए सोनीपत प्रशासन तैयार, 58 परीक्षा केंद्रों पर मिलेंगी सभी सुविधाएं: उपायुक्त सुशील सारवान
  4. साउथ प्वाइंट में आयोजित पावर प्वाइंट प्रतियोगिता का विजेता बना करेज हाउस
  5. सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा एनसीसी कैडेट्स को किया गया अग्निपथ योजना बारे में जागरूक
  6. संदीप पाराशर बने MSME हरियाणा प्रदेश चेयरमैन और ब्रह्मा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष | कुंडली में हुआ भव्य स्वागत समारोह
  7. स्कूल में ‘एक पौधा मां के नाम’ अभियान: 400 बच्चों को वितरित किए पौधे, मां के हाथों से लगवाने की अनूठी पहल
  8. उपायुक्त एवं ब्यूटीफिकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सुशील सारवान ने किया स्वर्णप्रस्थ संग्रहालय का दौरा
  9. सोनीपत में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान | कावड़ यात्रा से पहले प्रशासन की सख्ती
  10. सीबीएसई नॉर्थ जोन-2 तीरंदाजी चैंपियनशिप में हरियाणा का दबदबा , तीरंदाजों ने मनवाया अपनी प्रतिभा का लोहा

कॉलेजों में कोर्स और विषयों की जानकारी देने के लिए प्रत्येक कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाया@ dainikjagruk


mission admission sonipat

कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। उच्चतर शिक्षा विभाग ने पंजीकरण के लिए सोमवार से पोर्टल खोल दिया। दाखिले नई शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत किए जाएंगे। बच्चों को कोर्स और विषयों की जानकारी देने के लिए प्रत्येक कॉलेज में हेल्प डेस्क बनाया गया है।

एडेड और प्राइवेट कॉलेज में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लैब स्थापित की गई है। जिसमें एक कंप्यूटर ऑपरेटर क्यों की ड्यूटी लगाई गई है। 12वीं कक्षा पास करने वाले विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालय का चयन कर रहे हैं। दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खुलने पर विद्यार्थी कॉलेजों में पहुंचकर कोसों की जानकारी जुटा रहे हैं। विद्यार्थी कोर्स व विषय का चयन सोच-समझकर कर रहे हैं, ताकि जब कॉलेज से बाहर निकले तो उनके पास रोजगार के अवसर हो। कॉलेजों ने विषय विशेषज्ञों की हेल्प डेस्क पर ड्यूटी लगाई है। बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे और विषय के बारे में जानकारी प्राप्त की।

छात्र घर पर स्वयं भी कर सकते हैं पंजीकरण

उच्चतर शिक्षा विभाग ने www.highereduhry.ac. in पर लिंक जारी किया है। जिस पर जाकर विद्यार्थी को अपना नाम, पिता का नाम, ई-मेल और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। विद्यार्थी को यह जानकारी दर्ज करने के लिए सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि इसमें बाद में कोई भी बदलाव करने का ऑप्शन नहीं है। जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी तराना नेगी का कहना है कि बच्चा अपने मोबाइल से भी पंजीकरण करा सकता है। उसे कॉलेज या फिर अन्य कहीं पर जाने की आवश्यकता नहीं है। आवेदन करते समय आवेदक को केवल विभाग द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पालना करनी होगी।

आवेदन के लिए जरूरी कागजात

पंजीकरण फीस ₹100 रखी गई है विद्यार्थी का डिजिटल फोटो और हस्ताक्षर।

10वीं और 12वीं कक्षा की मार्कसीट आरक्षित श्रेणी के लिए प्रमाण पत्र।

मोबाइल नंबर और ई-मेल दर्ज करनी अनिवार्य हैं, क्योंकि इस पर ओटीपी आएगा।

विद्यार्थी द्वारा एक पासवर्ड बनाना होगा, 8 से 20 अक्षरों के बीच काहोगा।

1.80 लाख से कम आय वाले नहीं देंगे ट्यूशन फीस

उच्चतर शिक्षा विभाग के एससी वर्ग और बीपीएल छात्राओं के लिए योजना शुरू की है। योजना के पात्र बच्चों की किसी भी कॉलेज में ट्यूशन फीस नहीं लगेगी। विभाग के अनुसार अंडर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम के अंतर्गत 2.5 लाख से कम वार्षिक आय वाले एससी वर्ग के बच्चे की किसी भी कॉलेज में ट्यूशन फीस नहीं लगेगी। इसी तरह से 1.80 लाख रुपए से कम वार्षिक आय वाले परिवार की लड़की की किसी भी कॉलेज ट्यूशन फीस नहीं लगेगी।

हेल्प डेस्क पर कोर्स व विषयों के बारे में बताया

कॉलेज प्राचार्य ने बताया कि हमारे कॉलेज में 1 ईयर सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू किया जा रहे हैं जिसमें बैंकिंग, साइबर सिक्योरिटी, ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स को भी शुरू किया गया है। दाखिले के लिए पोर्टल खुल गया है। कॉलेज में हेल्प डेस्क के ले साथ-साथ लैब भी तैयार करा दी गई हैं। जहां पर विद्यार्थी अपना पंजीकरण तर करा सकता है। भविष्य को लेकर काफी गंभीर है। इसलिए दाखिला लेने से पहले कोर्स के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं। इसे देखते हुए विषय के चे विशेषज्ञ प्रोफेसरों का पैनल बनाया गया है। ताकि बच्चा दाखिला लेने से और पहले कोर्स व विषय के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सके।

 बिपाशा अग्रवाल , प्राचार्य, हिंदू गर्ल्स कॉलेज, सोनीपत।

Comments

  • Meena , 2025-05-20 05:27:45

    Hindu girls college sonepat me Bana 1st choice because students get knowledge, overall development, good move in life, decisions maker and moreover self relient thinking

  • Sudesh, 2025-05-20 05:33:02

    Excellent college,aplus grades ????????girls got much better education than others college comparison

Leave Comments